दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए बताया की मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा मैंने उनसे बात भी की और उन्हें यह सम्मान दिए जाने पर बधाई दी।
लालकृष्ण आडवाणी, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं भारतीय जनता पार्टी को भारतीय राजनीति में एक प्रमुख पार्टी बनाने में उनका योगदान सर्वोपरि कहा जा सकता है वे कई बार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित करने पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा की हम सब लालकृष्ण आडवाणी को बधाई देते हैं उन्होंने सूचिता के साथ पूरा जीवनकाल व्यतीत कर दिया और देश को अपने शासन काल में ऊंचाईयों पर ले जाने का काम किया. पाठक ने कहा मैं प्रधानमंत्री मोदी का भी आभार व्यक्त करता हूं।
वही BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर BRS MLC के.कविता ने कहा की यह अच्छी बात है कि राम मंदिर भी बन गया, लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न भी मिल रहा है। भाजपा का एजेंडा पूरा होते हुए नजर आ रहा है, मैं लालकृष्ण आडवाणी को बहुत-बहुत बधाई देती हूं।
साथ ही त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने ट्वीट किया कि लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है यह देश के लिए गर्व की बात है
वही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा पर खुशी जताई है रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा पर खुशी जाहिर की।
वही वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर उनके बेटे जयंत आडवाणी ने कहा कुछ समय पहले मैंने इस खबर के बारे में सुना कि मेरे पिता को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा मेरा परिवार इससे बेहद प्रसन्न है मैं मेरे पिता को इस पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं.मेरे पिता का योगदान सराहनीय है जयंत आडवाणी।