संजय सेन तिल्दा-नेवरा: तिल्दा समीपस्थ ग्राम पंचायत टंडवा में शिवमहापुराण का आयोजन किया गया है। यहां आस-पास के गांव के ग्रामीण कथा सुनने बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। कथाचार्य अशोक कृष्ण शर्मा राधा माधव सत्संग धाम सगुनी ने आज कथा में कहा कि सनातन धर्म संस्कृति में हमारे पूर्वज चले हैं, वही धर्म के रस्ते में हमे गर्व के साथ चलना चाहिए। थोड़े बहुत लोभ, लालच में आकर जो धर्म परिवर्तन करते हैं,वह निंदनीय है। चाहे हम कबीर को माने, शिवजी को माने या गुरु घासीदास को हम सब हिंदू है। गांव में सभी जात पात को भूलकर सनातन धर्म के रस्ते में हम सभी को चलना है। सत्य नाम हो या सतनाम हम सबको सत्य के मार्ग में चलना है, यही सत्य सनातन धर्म का उद्देश्य है, वही हमारे मूल है।