Home Breaking जिला जेल का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर,सुनी कैदियों की अर्जी,ज्ञानवर्धक किताबें, टीवी,...

जिला जेल का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर,सुनी कैदियों की अर्जी,ज्ञानवर्धक किताबें, टीवी, वाद्य यंत्र उपलब्ध कराने का दिया आश्वासन

89
0

जिला जेल का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर,सुनी कैदियों की अर्जी,ज्ञानवर्धक किताबें, टीवी, वाद्य यंत्र उपलब्ध कराने का दिया आश्वासन

दंतेवाड़ा : कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने आज जिला जेल दंतेवाड़ा का निरीक्षण किया। इस दौरान जेल के लाइब्रेरी का मुआयना करते हुए लाइब्रेरी में ज्ञानवर्धक और मनोरंजन पुस्तकें उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। कैदियों के मनोस्थिति और कौशल को ध्यान में रखते हुए 15 दिवसीय पेंटिंग सीखाने की कार्ययोजना तैयार करने के संबंध में संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। इसके साथ ही जेल में कैदियों के अर्जी पर जेल में खेल सामग्री, वाद्ययंत्र, टीवी की व्यवस्था तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। चतुर्वेदी ने कैदियों को मिलने वाले भोजन का अवलोकन करते हुए बंदियों के स्वास्थ्य पर चर्चा कर आवश्यक्तानुसार दवाइयां उपलब्ध कराने को कहा।

इस बीच जिला कलेक्टर विचारधीन बंदियों से मुलाकात कर जेल में रहने के दौरान होने वाली समस्याओं से अवगत हुए। बंदियों ने कलेक्टर के समक्ष अपनी समस्याएं को रखते हुए वकील सुविधा दिलाने की अपील की। विगत दिवसीय से जिला जेल में चल रहे कौशल विकास कार्यक्रम में तहत भाग लिए बंदियों को प्रमाण पत्र कलेक्टर द्वारा वितरित किया गया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी जयंत नाहटा, जेल अधीक्षक जी.एस. सोरी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here