Home Breaking भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए झूठ और नफरत की दुकान शुरू...

भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए झूठ और नफरत की दुकान शुरू की, वादों से जनता का ध्यान भटकने का होगा काम

62
0

रायपुर : लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के द्वारा कार्यालय खोलने पर तंज करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए झूठ नफरत की दुकान की शुरुआत की है. अब इस दुकान के माध्यम से प्रदेश की जनता को मोदी सरकार की वादा खिलाफी और जनता की मूल मुद्दों से भटकने के लिए सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से झूठ प्रोपेगेंडा प्रचार किया जाएगा. भाजपा लोकसभा चुनाव में जनता की मुद्दों पर चर्चा करना नहीं चाहती है देश की जनता मोदी सरकार की 10 साल की नाकामी वादाखिलाफी से हताश और परेशान है हर तरफ बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी दिख रहीं है.देश पर कर्ज बढ़ रहा है सरकारी कंपनियां बिक रही है अच्छे दिन का सपना दिखाकर सत्ता हासिल करने वाली भाजपा ने जनता के सच्चे दिनों को भी छीन लिया है.

मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते किसान नौजवान महिलाएं छोटे व्यापारी वाहन चालक सरकारी अधिकारी कर्मचारी सभी पीड़ित और प्रताड़ित है. और जनता से किये वादे को अब तक पूरा नहीं की है अच्छे दिन आएंगे, 2 करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष मिलेगा,15-15 लाख रुपए खाता में आएंगे,100 दिन में महंगाई खत्म होगा, किसानो की आय बढ़ेगी, हवाई चपल्ल वाले हवाई यात्रा करेंगे, जैसे अनेक लोक लुभाने वादे किया था इन्हीं मुद्दों से ध्यान भटकने के लिए भाजपा ने झूठ की दुकान की शुरुआत की है प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश ने भाजपा को 9 सांसद दिए हैं लेकिन उन सांसदों ने जनता के प्रति अपने उत्तरदायित्व का कभी निर्वहन नहीं किया है केंद्र के द्वारा हमेशा छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव सौतेला व्यवहार किया गया.समय पर लोगों को ट्रेन नहीं मिला. किसानो को खाद बीज बारदाना नहीं मिला.राज्य सरकार के हिस्से की राशि नहीं मिला. कोविड काल के दौरान भी केंद्र ने छत्तीसगढ़ को पर्याप्त मदद नहीं किया. इस दौरान भी भाजपा के संसद मौन रहे हैं. आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा के निष्क्रिय सांसदों को बदलकर जनता कांग्रेस के सांसद चुनेगी. और भाजपा को सबक सिखाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here