Home Chhattisgarh ग्राम पंचायत कोहका का आश्रित ग्राम घुलघुल के महिला मनरेगा कर्मियों ने...

ग्राम पंचायत कोहका का आश्रित ग्राम घुलघुल के महिला मनरेगा कर्मियों ने काम बंद कर शिकायत करने पहुंचे जनपद पंचायत,बताई अपनी समस्या

274
0

तिल्दा नेवरा : ग्राम पंचायत कोहका के आश्रित ग्राम घुलघुल में मनरेगा कर्मचारियों द्वारा रोजगार सहायक पर मनमानी का आरोप लगाते हुए आज काम बंद कर जनपद पंचायत तिल्दा पहुंचे. तिल्दा ब्लॉक के समीपस्थ ग्राम पंचायत कोहका के आश्रित ग्राम घुलघुल में मनरेगा के तहत कार्य कराया जा रहा है, जहां पर मजदूरों ने काम बंद कर आज जनपद कार्यालय तिल्दा पहुंचे, आज छुट्टी थी लिहाजा कोई कर्मचारी अधिकारी यहां नहीं मिले जहां फोन पर अधिकारियों से बात की गई जहां अधिकारियों ने सोमवार को ग्राम घुलघुल पहुंचकर मामले की जांच की बात कही.

इधर मनरेगा के महिला मजदूरों ने बताई की रोजगार सहायक द्वारा मनमानी की जा रही है जितना कार्य मजदूरों के द्वारा किया गया है उसका मूल्यांकन सही तरीके से नहीं किया जा रहा है. जिससे मजदूरी का भुगतान सही तरीके से नहीं हो पा रहा है मजदूरों को आर्थिक परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। आज भारी संख्या में महिला मजदूर जनपद कार्यालय तिल्दा पहुंचे थे। मनरेगा के मजदूरों ने बताया कि जब तक मामले की जांच नहीं हो जाती तब तक वे कार्य नहीं करेंगे, साथ ही मजदूरों ने यह भी बताया कि ग्राम देवरी के रोजगार सहायक को अस्थाई रूप से घुलघूल के रोजगार सहायक के रूप में पदस्थ किया गया है, साथ ही रोजगार सहायक द्वारा इसी तरह की मनमानी करने की शिकायतें भी मजदूरों के द्वारा की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here