Home Breaking तिल्दा नेवरा में मस्जिद पर फहराया तिरंगा, मुस्लिमों ने राष्‍ट्रगान गाकर दी...

तिल्दा नेवरा में मस्जिद पर फहराया तिरंगा, मुस्लिमों ने राष्‍ट्रगान गाकर दी सलामी,इतने साल से फहराते आ रहे हैं राष्‍ट्रीय ध्‍वज

214
0

नितिन कुमार जायसवाल तिल्दा नेवरा: गणतंत्र दिवस के मौके पर तिल्दा नेवरा में बेहद आकर्षक दृश्‍य दिखा.गणतंत्र दिवस मनाने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिद पर तिरंगा फहराया.इस दौरान तिरंगे के नीचे खड़े होकर लोगों ने एक सुर में राष्‍ट्रगान गाया और राष्‍ट्रीय ध्‍वज को सलामी दी. वहीं छोटे-छोटे तिरंगे हाथों में लेकर बच्‍चों ने राष्ट्रगान गाए.

नेवरा स्थित मस्जिद पर गणतंत्र दिवस पर लगभग 9वे बार देश का राष्‍ट्रीय ध्‍वज तिरंगा फहराया गया है. इस दौरान न केवल मस्जिद के मौलवी और स्‍थानीय लोग शामिल हुए, बल्कि बच्‍चों ने भी आजादी का जश्‍न तिरंगे के नीचे खड़े होकर मनाया.

खबरों के लिए संपर्क करें 6260174756 नितिन कुमार जायसवाल

मस्जिद पर तिरंगा फहराने वाले इमाम रईस असरफी बताते हैं कि यह मस्जिद लगभग 200 साल पहले बनी थी. लेकिन अनुमानित 9वे बार इस पर तिरंगा फहराया गया है. उनका कहना है कि देश और देश के प्रतीकों के प्रति लोगों में प्रेम होना चाहिए.इमाम रईस ने राष्‍ट्रगान गाने और तिरंगे को सलामी को लेकर विवाद खड़ा करने वाले लोगों से कहा कि भारत सभी का वतन है.

लिहाजा भारत के तिरंगे और राष्‍ट्रगान का सम्‍मान करना चाहिए आजादी के इस जलसे में सभी शामिल होना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here