तिल्दा नेवरा: स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय रायखेड़ा में गत दिनों विद्यालयीन खेलकूद का आयोजन किया गया। जिसमें ऊंची कूद, लम्बी कूद, रिले रेस,तवा फेक, 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता, बैडमिंटन, गोला फेक, रस्साकसी, कबड्डी, खो खो , आदि खेलों का प्रदर्शन किया गया। ऊंची कूद बालिका वर्ग प्रथम टिकेश्वरी चंद्रवंशी तथा द्वितीय श्रूति वर्मा।लंबी कूद प्रथम तुलसी यादव , द्वितीय हूलसी निषाद। रिलेरेस प्रथम यमुना निषाद, आरती निषाद ,लक्ष्मी धीवर, राजेश्वरी साहू ,100 मीटर दौड़ प्रथम रीना वर्मा ,द्वितीय तुलसी यादव ।तवा फेक प्रथम मीना वर्मा, द्वितीय उन्नति नायक। बैडमिंटन प्रथम छाया वर्मा, द्वितीय खुशबू कोसले ।गोला फेंक प्रथम हेमा सगरवंशी , रस्साकसी हेमा साहू ,ललित धीवर,पूर्णिमा साहू ,ओम कुमारी तारिणी वर्मा, चांदनी सगरवंशी खुशबू धीवर, दीपिका धीवर ।कबड्डी प्रथम खिलेश्वरी टीम ।खो खो जागृति टीम प्रथम रही।इसी प्रकार बालक वर्ग में लंबी कूद प्रथम योगेंद्र निषाद द्वितीय शुभम् धीवर। 100 मी दौड़ प्रथम आकाश यादव , द्वितीय हिमांशु धीवर, तवा फेक प्रथम जतिन वर्मा, द्वितीय विपिन। बैडमिंटन प्रथम बालमुकुंद, द्वितीय हिमेश। गोला फेक प्रथम धनंजय धीवर, द्वितीय गुलशन कुमार। रस्साकसी बालक वर्ग में प्रथम वीरेंद्र वर्मा ,ओमन ध्रुव ,पुष्पेंद्र, टीम तथा कबड्डी में प्रथम डागेश्वर धीवर टीम रही। इसके पूर्व विधि विधान से पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।इस अवसर पर व्यायाम शिक्षिका श्रीमती गीतांजलि ध्रुवे ने बताया कि खेलों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है ।
प्रभारी प्राचार्य जी. के. वर्मा ने खेलो के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया जीवन में खेल का महत्वपूर्ण स्थान है ।खेलों से शारीरिक ,मानसिक विकास संभव होता है, इसलिए हमें खेलकूद पर बचपन से ही विशेष ध्यान रखना चाहिए ।उक्त आयोजन में जितेंद्र वर्मा व्याख्याता, श्रीमती ज्योति कश्यप, स्मृति दबड़घाव, सरिता वर्मा, मोती सिंह ध्रुव, निक्की अग्रवाल, स्रुचि पांडे ,नीलम वर्मा,अन्नू वर्मा, दिव्या वर्मा सहित शिक्षक शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा ।