रायपुर: जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस की अपील- श्री राम मंदिर VIP एंट्री के नाम से हो रहे साइबर ठगी से बचे श्री राम मंदिर में VIP एंट्री के नाम पर साइबर स्कैम, मोबाइल पर मैसेज भेज कर डाउनलोड कर रहे है ऐप22 जनवरी को भगवान श्री राम मंदिर में VIP एंट्री कराने के नाम पर साइबर स्कैम चल रहा है। मोबाइल पर लोगों को श्री राम जन्मभूमि गृहसंपर्क अभियान ऐप के नाम से फाइल बनाकर मैसेज किया जा रहा है। फाइल को डाउनलोड करते ही लोग ठगी के शिकार हो सकते हैं।
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस की लोगों से अपील- इस तरह के किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से बचे। मैसेज मिलने पर तुरंत अपने नजदीकी थाना में शिकायत दर्ज करावे। बिना जाने समझे इस तरह के ऐप को डाउनलोड करना जोखिम भरा है। इसमें ऐसे सॉफ्टवेयर भी हो सकते हैं, जो लोगों के पर्सनल डाटा चुरा सकते हैं। इस तरह के लिंक या फाइल से ठग आपके बैंक खाते से ऑनलाइन ठगी कर पैसे भी उड़ा सकते हैं। कृपया सतर्क रहें, सावधान रहें।