Home Breaking 8वीं 10वीं ITI पास युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर,22 जनवरी...

8वीं 10वीं ITI पास युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर,22 जनवरी को लगेगा प्लेसमेंट कैम्प

72
0

जिला रोजगार कार्यालय में 22 जनवरी को प्लेसमेंट कैम्प का होगा आयोजन

जांजगीर-चांपा : जिला रोजगार कार्यालय जॉजगीर-चांपा द्वारा युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से 22 जनवरी 2024 दिन सोमवार को जिला रोजगार कार्यालय में प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक एक दिवसीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि शिविर में वेदांता स्कील स्कूल बालको कोरबा द्वारा वेल्डर 30, इलेक्ट्रीशियन 30, फीटर 30, सेविंग आपरेटर 60, होटल मैनेजमेंट 60 सोलर टेक्निशियन 30 पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जावेगी। कंपनी द्वारा उक्त पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं से 10वीं उत्तीर्ण एवं सोलर टेक्निशियन के लिए कोई भी ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण तथा आयुसीमा 18 से 30 वर्ष रखी गई है।

इस पद पर कार्य करने के इच्छुक युवाओं को प्रतिमाह 11000 रूपए से 16995 रूपए प्रदान किया जाएगा। चयनित युवाओं को राज्य एवं राज्य के बाहर अपनी सेवायें देनी होगी। प्लेसमेंट कैम्प में भाग लेने के इच्छुक आवेदक अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ स्वयं उपस्थित होकर प्लेंसमेंट कैम्प में भाग ले सकते है एवं अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जांजगीर चांपा से संपर्क कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here