Home Breaking तिल्दा: ग्राम अल्दा में पानी टंकी बनकर तैयार,किंतु अब भी पानी के...

तिल्दा: ग्राम अल्दा में पानी टंकी बनकर तैयार,किंतु अब भी पानी के आस में ग्रामीण….पढ़िए पूरी खबर

74
0

रायपुर तिल्दा; तिल्दा जनपद के कई गांव में सरकार की ओर से करोड़ों रुपए की लागत से नल जल योजना के तहत टंकियों का निर्माण कराया गया है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को पर्याप्त व स्वच्छ पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके लेकिन अधिकारी व ठेकेदारों द्वारा मिलकर इस योजना को पलीता लगाया जा रहा है। ऐसा ही हाल जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत अल्दा में करीब 6 -7 महीने से देखने को मिल रहा है। 6-7 महीने पहले सरकार द्वारा पानी की टंकी काे तैयार तो करवा दिया, फिर अब तक नल जल योजना के तहत लोगों के घर तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था नहीं हो पाई है।ग्रामीण जलापूर्ति केंद्र का निर्माण कराया गया था। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा हजारो लीटर क्षमता की पानी की टंकी बनाई गई है।इतना हीं नहीं, आदिम के घरों तक पाइपलाइन भी बिछाए गए तथा नल भी लगाए गए। इसमें लगभग लाख रुपये खर्च किए गए। लोग कहते हैं ठेकेदार टंकी बनाकर चला गया, मगर इसके बाद से हमें नल से पानी आने का इंतजार है। दूर स्थित जल स्त्रोत, वेट पंम से पानी ढोते हैं।इस टंकी के निर्माण के लिए 1 करोङ से जादा का लागत लगाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here