Home Chhattisgarh भारतीय किसान यूनियन की चिंतन शिविर के लिए प्रतिनिधि मंडल हुए रवाना

भारतीय किसान यूनियन की चिंतन शिविर के लिए प्रतिनिधि मंडल हुए रवाना

72
0

रायपुर: भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सांगठनिक चार दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन 15 से 18 जनवरी 2024 को मेला ग्राउंड प्रयागराज उत्तरप्रदेश में आयोजित की जा रही है। तीसरे व चौथे दिन की शिविर में शामिल होने के लिए भारतीय किसान यूनियन छत्तीसगढ़ के 15 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल रायपुर से रवाना हुए जिसमें प्रमुख रूप से प्रवीण क्रांति प्रदेश प्रभारी, तेजराम विद्रोही प्रदेश महासचिव, गुडूराम पोयाम, रामपत कश्यप, जगदीश मंडावी, साहू राम कश्यप, उमेशवर आर्मो, राम लाल करियाम, मुनेशवर, अनुज, बुधराम मरकाम, हीरासाय आदि हैं जिसमे हसदेव क्षेत्र में जंगल कटाई से प्रभावित ग्रामीण साथी शामिल हैं।

रवाना से पहले सुफियान ट्रक बॉडी के मुखिया ने प्रतिनिधियों को भेंट की गर्म कपड़े

प्रतिनिधि मंडल बस से रवाना हुए इससे पहले सुफियान ट्रक बॉडी के ठेकेदार यूसुफ के टीम व बीकेयू के रायपुर शहर अध्यक्ष मोहम्मद नदीम ने उत्तरप्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड से बचने प्रतिनिधियों को गर्म कपड़े भेंट कर सफल यात्रा की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here