Home Chhattisgarh स्वामी विवेकानन्द की शिक्षाओं और आदर्शों के सम्मान के लिए राष्ट्रीय युवा...

स्वामी विवेकानन्द की शिक्षाओं और आदर्शों के सम्मान के लिए राष्ट्रीय युवा दिवस का हुआ आयोजन,भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को एसआरयू के कुलपति द्वारा किया गया सम्मानित

70
0

रायपुर: श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के समाजकार्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद की जयंती ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय ‘युवाओं के सपनों का भारत’ था। राष्ट्रीय युवा दिवस को संबोधित करते हुये माननीय कुलपति महोदय ने ‘विकसित भारत@2047’ को केंद्र में रखते हुये अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि भारत हर तरह से आगे बढ़ रहा है। वह चाहे शिक्षा के क्षेत्र में हो या तकनीक के क्षेत्र में हो, बढ़ते हुये क्रम में बहुत सारी चुनौतियों का सामना भी करना पड़ेगा, जिसके लिए युवाओं को तैयार होना होगा। ताकि हम आने वाले वक्त में विकसित भारत@2047 के लक्ष्य को पूरा करने और अमृत काल का सही अनुभव और आनंद प्राप्त कर पायेंगे। समाज कार्य विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. नरेश गौतम ने विषय प्रवेश कराते हुये स्वामी विवेकानंद का जीवन परिचय एवं शिकागो में दिये गए उनके भाषण पर ज़ोर दिया। उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद को सिर्फ धार्मिक नजरिये से नहीं, बल्कि सामाजिक नजरिये से देखने की जरूरत है। उन्होंने भारत की पारंपरिक ज्ञान परंपरा को संजोने और उसे आगे बढ़ाने के जो प्रयास किए थे। वह बहुत ही जरूरी और आवश्यक हैं। हर एक देश की अपनी एक पारंपरिक ज्ञान, शैली और तरीका है, जो उसकी पहचान होती है। वहीं आगे उन्होंने बताया कि स्वामी जी ने सभी धर्मों का आदर और सम्मान देने की बात पर ज़ोर दिया, जिसे आज के वक्त में अनदेखा कर दिया जाता है। हर एक धर्म का उद्देश्य मानवता के लिए आगे बढ़ना है। सहिष्णुता, सांप्रदायिकता पर बोलते हुये उन्होंने बताया कि वर्तमान में युवाओं को स्वामी के विचारों को आत्मसात करना होगा, क्योंकि सभ्यताओं का विकास हिंसा से नहीं, बल्कि प्रेम से हुआ है। जिसे आगे ले जाने की जिम्मेदारी भारत के युवाओं की है। भाषण प्रतियोगिता संबंधी नियमावली एवं कार्यक्रम को आगे संचालित डॉ. ईश्वर प्रसाद यदु एवं श्री योग्मय प्रधान द्वारा किया गया। इस भाषण प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के 20 से अधिक विभिन्न विभागों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सभी ने देश के तात्कालिक विभिन्न मुद्दों, चुनौतियों और सामाजिक समस्याओं, जिसमें बेरोजगारी, युवाओं के बीच हताशा, तकनीक का दुरुपयोग आदि से लड़ने, बढ़ने और आगे निकलने की ओर सभी का ध्यान आकर्षित किया। इस भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी ईश्वर साहू, बी. एड. प्रथम छमाही, (शिक्षा विभाग) रहे। वहीं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागी शिवानी यादव, बी. एड. प्रथम छमाही (शिक्षा विभाग) वहीं तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागी रवीद्र गुप्ता बी एड. प्रथम छमाही, (शिक्षा विभाग) रहे। सभी विजेताओं को माननीय कुलपति द्वारा प्रमाण पत्र, ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में बतौर निर्णाय मंडल प्रोफेसर भारती पुजारी (प्रबंधन विभाग), डॉ. मनीष वर्मा (डीन कला संकाय) एवं श्री मनोज कुमार (उप-कुलसचिव) उपस्थित रहे।

डॉ. मनीष पांडे, सह-प्राध्यापक एवं अध्यक्ष, राजनीति विज्ञान विभाग ने सभी का आभार व्यक्त किया। डीन आकादमिक प्रो. आर.आर. एल बिराली, शिक्षा विभाग के प्राचार्य डॉ. अभिषेक श्रीवास्तव, समाजविज्ञान संकाय की अध्यक्ष डॉ. अवधेश्वरी भगत, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार, समाज कार्य विभाग की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा बोस, राजनीति विज्ञान विभाग से सुजाता घोष, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ पुष्पा भारती, शिक्षा विभाग के समस्त शिक्षक एवं विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति श्री हर्ष गौतम ने सभी को ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ की शुभकामनायें देते हुए कहा कि युवा हमारे देश का भविष्य हैं जो विकसित भारत की नींव को मजबूत बनायेंगे और भाषण प्रतियोगिता के सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों की सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here