Home Chhattisgarh गांव में खेल मैदान नही,कैसे आगे बढ़ेंगे युवा, ग्रामीण अंचलों में खेल...

गांव में खेल मैदान नही,कैसे आगे बढ़ेंगे युवा, ग्रामीण अंचलों में खेल और खिलाड़ियों का विकाश रुका

126
0

संजय सेन तिल्दा नेवरा: भारत देश जहा विविध प्रकार के खेल आदिकाल से है और कई आधुनिक खेल भी है जिसे खेलने दौड़ भाग करने से बच्चो युवाओं की शारीरिक और बौद्धिक क्षमता में वृद्धि और सुधार हेतु महत्वपूर्ण भूमिका होती है यह बात दरसल ग्राम पंचायत भूमिया की है जहा खेल मैदान नही होने पर युवा वर्ग खेती किसानी होने के बाद खेत को समतल करके कुछ महीने ही क्रिकेट, फुटबाल जैसे खेत खेलते है खिलाड़ी मनीष यादव ने बताया की क्रिकेट मैच खेलने के लिए बड़ी मैदान की जरूरत होती है जिसके लिए हमे सूखे के दिन का इंतजार करते है खेती होने के बाद खेत समतल करके मैच खेलते हैवही शासन और प्रशासन को ग्रामीण के होनहार खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने हेतु योजना लानी चाहिए जिससे अंचल के खिलाड़ी की चमक बाहर आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here