हिरमी – रावन : ज्ञानोदय उच्च माध्य विद्या हिरमी में शुक्रवार को अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र हिरमी के सौजन्य में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को ट्रैफिक के नियमों के बारे में विस्तार से बताया गया।
शिविर में विद्यार्थियों को अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र के सुरक्षा अधिकारी विभव शर्मा ने टीम सहित अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि आज देश तेजी से विकास कर रहा है। विकास के कारण हर चीज की स्पीड बढ़ी है, जिसके कारण हर साल लाखों लोग अकाल मृत्यु का कारण बन जातें हैं। इसलिए हमें कम स्पीड पर वाहन चलाना चाहिए तथा लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होना चाहिए।सुरक्षा अधिकारी बी डी सोनवानी ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन के बारे में शपथ भी दिलवाई। उन्होने कहा कि लोगों के जीवन की सुरक्षा के लिए यह आवश्यक है कि उन्हें यातायात नियमों को लेकर शिक्षित किया जाए। उन्होंने युवा पीढ़ी को यातायात नियमों को लेकर शिक्षित करने तथा सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न विभागों का सहयोग सहित जन भागीदारी से अभियान को सफल बनाने पर बल दिया। आशुतोश खरे ने कहा कि हमें यातायात के नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए। हमें वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। शराब पीकर कोई भी वाहन नहीं चलाना चाहिए।
शिक्षक अजय निर्मलकर ने बच्चों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की पालना बारे प्रेरित किया। साथ ही चलचित्र के माध्यम से छात्रों को यातायात सड़क संकेतों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर ग्रामीण विकास विभाग से उमाशंकर धीवर, रामा साहू, शिक्षक दिलेश्वर मढ़रिया, अजय निर्मलकर, श्यामसुंदर वर्मा, हरिश वर्मा,पंकज,पूर्णिमा, रिंकी वर्मा, विजयलक्ष्मी,ललित वर्मा मौजूद रहा।