Home Chhattisgarh सीजीपीएससी के पारदर्शिता पर सवाल उठाने वाली भाजपा नेता, अधिकारीयों के बच्चों...

सीजीपीएससी के पारदर्शिता पर सवाल उठाने वाली भाजपा नेता, अधिकारीयों के बच्चों के चयन पर युवाओं को दे जवाब?

95
0

भाजपा नेताओं एवं अधिकारियों के बेटा, बेटियों का सिविल जज में चयनित होना भी घोटाला है?

रायपुर : सीजीपीएससी मे चयनित होकर सिविल जज बने सभी युवाओं को बधाई एवं शुभकामना देते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा बताएं सीजीपीएससी के सिविल जज की परीक्षा में मंत्री केदार कश्यप की भतीजी एवं पूर्व विधायक भाजपा नेत्री लक्ष्मी बघेल एवं अधिकारियों के बच्चों का चयन होना भी घोटाला है? भाजपा को सीजीपीएससी के परीक्षा में नेताओं एवं अधिकारियों के बच्चों के चयन होने पर आपत्ति था। विपक्ष में रहते भाजपा ने सीजीपीएससी की पारदर्शिता पर सवाल उठाए थे और युवाओं को भड़काने के लिए झूठे आरोप लगाकर आंदोलन किया था आज वहीं भाजपा अपने नेताओं के भतीजी पुत्र, पुत्री के चयन पर मौन क्यों है? भाजपा का यह दोगला चरित्र प्रदेश के युवा देख लिए हैं .अब भाजपा प्रदेश के युवाओं को भाजपा नेताओं के बच्चों के चयन पर जवाब देना चाहिए ? भाजपा नेताओं मे नैतिकता नाम की चीज है, तो वो सीजीपीएससी के परीक्षा में पूर्व में चयनित उम्मीदवारों से एवं प्रदेश के युवाओं से माफी मांगे या सीजीपीएससी के, जज के परिणाम को भी सीबीआई को सौंप कर जांच करने की हिम्मत दिखाए।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा का काम निम्न स्तरीय राजनीति करना है कांग्रेस सीजीपीएससी में चयनित बच्चों के योग्यता पर कोई शंका जाहिर नहीं कर रही है। ना ही हम चयनित उम्मीदवारों के हौसला को तोड़ रहे बल्कि प्रदेश के युवाओं को जिन्हें भाजपा ने भड़काया था उन युवाओं के आगे भाजपा नेताओं के उस नफरत वाली राजनीति का पर्दाफाश कर रहे है प्रदेश के युवाओं को आइना दिख रहे है की प्रतियोगी परीक्षा में नेता एवं अधिकारियों के पुत्र, पुत्री का चयन होना उनकी योग्यता का आधार होता है। सीजीपीएससी के लिए बच्चे लगातार प्रयास करते हैं, तैयारी करते हैं और उनके योग्यता पर सवाल उठाना कहीं ना कहीं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे युवाओं का मनोबल तोड़ना है और यह निम्न स्तरीय काम सिर्फ बीजेपी करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here