तिल्दा नेवरा : छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज तिल्दा राज के 78 वा राज अधिवेशन ग्राम ताराशिव में संपन्न हुआ।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री टंक राम वर्मा खेल एवं युवा कल्याण राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने अपने उद्बोधन में कहा की विधानसभा चुनाव में जो सहयोग मुझे समाज से प्राप्त हुआ है उसके लिए मैं समाज का हमेशा ऋणी रहूंगा। तिल्दा क्षेत्र मेरी दिल की धड़कन है। यहां के माताएं ,बहने ,युवा साथी, किसान भाईयों ने भरोसा मुझ पर किए हैं उस पर मैं खरा उतारूंगा। गरीब बच्चों के शिक्षा के लिए सरकार सहयोग कर रही है। और पिछले सरकार से भी ज्यादा तेज गति से विकास होगी। परिक्रमा करने से अच्छा है परिश्रम करना ।अगर परिक्रमा करोगे तो मंजिल नहीं मिलेगी मंजिल पाने के लिए हमें परिश्रम करना ही होगा ।मैं कोई घोषणा या आश्वासन नहीं देता ।जो मान सम्मान प्राप्त हुआ है उसे मैं हमेशा रखूंगा।
टंक राम वर्मा ने एक गीत के माध्यम से जीवन को बिना तनाव से जीने के लिए भगवान का आवाहन करते हुए कहा की ।किसम किसम के देवी देवता ,गंगाजल कस पानी। छत्तीसगढ़ ह कुबेर के भुइया भाखा मा राम के वाणी है। गीत प्रस्तुत किया गया जिससे उपस्थित जन समुदाय में जोश का भाव भरा गया। इससे पहला अधिवेशन का शुभारंभ कलश यात्रा से शुरू हुआ ।खुला मंच के माध्यम से कुर्मी स्वजातियों द्वारा विभिन्न मुद्दों पर विचार रखा गया ।साथ ही साथ 24 और 25 फरवरी को धमधा राज में आयोजित होने वाले महाअधिवेशन का निमंत्रण भी दिया गया ।
कार्यक्रम में प्रतिभा सम्मान समारोह मनोज वर्मा, संतराम वर्मा ,चंद्रहास वर्मा ,श्याम वर्मा ,जितेंद्र , आलोक वर्माआदि का सम्मान किया गया। साथ ही साथ विभिन्न कक्षाओं में प्रवीण सूची में स्थान प्राप्त किए हुए विद्यार्थियों का भी सभा मंच में सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में केंद्रीय अध्यक्ष चोवा राम वर्मा, छाया वर्मा पूर्व सांसद ,जनक राम वर्मा पूर्व विधायक ,लक्ष्मी बघेल पूर्व विधायक ,डोमेश्वरी वर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष रायपुर, कपिल कश्यप युवा अध्यक्ष ,लक्ष्मी वर्मा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ,मनीष वर्मा सरपंच एवम् दसों राज के राज प्रधानगण एवं केंद्रीय इकाई, राज इकाई एवं ग्राम इकाई के स्वजाति काफी संख्या में उपस्थित थे।