Home Chhattisgarh 185 बालिकाओं ने लिया कराटे का प्रशिक्षण,करेगी खुद की सुरक्षा,20 गांव के...

185 बालिकाओं ने लिया कराटे का प्रशिक्षण,करेगी खुद की सुरक्षा,20 गांव के बालिकाएं हुई सम्मिलित

108
0

तिल्दा नेवरा : दिवसीय कराते प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें कुल 185 बालिकाओं द्वारा प्रशिक्षण के माध्यम से अपनी अपनी सुरक्षा कैसे कर सकते हैं दुपट्टे से सेफ्टी पिन से स्कूल बैग से कंपास यह सब तकनीक उन्हें सिखाया गया साथ ही इस प्रशिक्षण में तिल्दा नेवरा के 20 गांव से बालिकाएं इस प्रशिक्षण में सम्मिलित हुई। कार्यक्रम का आयोजन अंजलि गिरी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष लेमिक्षा गुरु डहरिया साथ ही मार्गदर्शन के रूप में अभिमन्यु वर्मा अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित हुए साथी बालिकाओं को आत्म सुरक्षा सीखना क्यों आवश्यक है इस विषय के बारे में बताया गया ।

इस प्रशिक्षण में बालिकाओं को आत्म सुरक्षा की जानकारी देने के लिए रायपुर तिल्दा से अनेक प्रशिक्षक सम्मिलित हुए इस कार्यक्रम में बालिकाओं को आत्म सुरक्षा की जानकारी दी और कैसे कर सकते हैं इस विषय को बताया आरती वर्मा ; मनीषा बघेल; पायल ; चित्रलेखा ; परमेश्वरी निषाद ; ट्विंकल, गायत्री ; गीता ,डॉली ; विक्रम ; चांदनी गामिनी ; अनुराधा ; अनुपम। यह सभी प्रशिक्षकों द्वारा आत्म सुरक्षा की जानकारी बालिकाओं को दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here