Home Chhattisgarh हाई स्कूल ईल्दा में हुआ विज्ञान मेला का आयोजन,अयोध्या में बने राम...

हाई स्कूल ईल्दा में हुआ विज्ञान मेला का आयोजन,अयोध्या में बने राम मन्दिर ,न्युक्लियर प्लान्ट और मंगल यान मुख्य आकर्षण के केन्द्र

57
0

संजय सेन खरोरा : शा हाईस्कूल ईल्दा में विज्ञान मेला आयोजन किया गया जिसमें सभी बच्चों ने बढ़- चढ़कर भाग लिया, और कबाड के समाग्री से बहुत ही सुन्दर और आकर्षक माडल बनाये, जिसका प्रदर्शन किया गया जिसमे अयोध्या में बनने वाले राम मन्दिर ,न्युक्लियर प्लान्ट व मंगल यान मुख्य आकर्षण के केन्द्र रहा साथ हि बच्चो के द्वारा सभी विषयो पर 9 माडल तैयार किया गया जिसमे गणित के ज्यामिति पाइथागोरस प्रमेय पर अधारित माडल बनाए सौर ऊर्जा, भाप इंजन, हृदय गति ,विधु विधुतचुम्बक ,पर्यावरण इत्यादि विषयों पर ‘ की बहुत , आकर्षक माडल तैयार किये गये।

बच्चों के माडल तैयार करने में संस्था के प्रभारी प्राचार्या श्रीमति चाँदनी यदुवंशी व व्याख्याता कु. मंजु ऑसर का विशेष मार्गदर्शन रहा निर्माण निर्वाणायक गण खुमान साहू , दीप्ति साहू, संतोषी यादव शिक्षक ने सभी माडलों का सूक्ष्म निरीक्षण कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के माडल चयन किया. जिसमे प्रथम- लृप्ती ग्रुप द्वितीय तोनेश ग्रुप तृतीय दुर्गेश्वरी माडल रहा ।

स्कूल के सभी शिक्षक व छात्र इस विज्ञान मेला मे शामिल उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here