तिल्दा नेवरा: विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से केन्द्र सरकार की हितग्राही मूलक योजनाएं डिजीटल स्क्रीन के माध्यम से गांव-गांव पहुंच रही है। इसके साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा में लगने वाले विभागीय कैंप के माध्यम से लोग केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित भी हो रहे हैं. विकसित भारत संकल्प यात्रा में आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, पीएम आवास योजना ग्रामीण, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जीवन मिशन, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है।
विकासखण्ड तिल्दा के अंतर्गत आज 27 दिसंबर को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत् ग्राम भुरसुदा में छत्तीसगढ़ कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा के द्वारा भ्रमण किया गया.जिसमें मंत्री वर्मा के द्वारा हितग्राहीयों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया एवं साथ ही टी.बी. से ग्रसित मरीजों को फुड बास्केट प्रदाय किया गया.
आज के इस आयोजन में स्वास्थ विभाग से मुख्य रूप से डाॅं. उमा पैकरा, खण्ड चिकित्सा अधिकरी, बीपीएम ममता सुननी,एसडीएम प्रकाश टंडन,तहसीलदार तिल्दा और भरी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।