रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कानून-व्यवस्था पर दिए सख्त निर्देश कानून व्यवस्था पर कलेक्टर , एसपी को दिए निर्देश प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज दिखना चाहिए जुआ-सट्टा, अवैध शराब की बिक्री पर होगी सख्त कार्रवाई वीसी के माध्यम से कलेक्टर को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री राजस्व मामलों के निराकरण की देरी पर भी सख्त राजस्व प्रकरण निराकरण में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी’राज्य में कहीं से भी शिकायत नहीं मिलनी चाहिए’राजस्व से जुड़े सभी काम तत्काल होने चाहिए।
1 )सुशासन दिवस के अवसर – ग्राम पंचायत एवं नगरी निकाय के सभी Atal चौक का रिनोवेशन !!- जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में गरिमा पूर्ण सुशासन दिवस का आयोजन !!- सार्वजनिक स्थानों का विशेष साफ सफाई अभियान कार्यक्रम।
2 ) धान बोनस वितरण कार्यक्रम का कार्यक्रम अच्छे से संपन्न करना।
3) 18 लाख PMAY हेतु पात्र लोगों का चयनित सूची तैयार करना।
4 )राजस्व प्रशासन में आम आदमी से जुड़े हुए नामांतरण, बंटवारा एवं सीमांकन की कार्रवाइयों में तेजी लाना , शासकीय कार्य के एवज में किसी भी प्रकार की लेनदेन की शिकायतें पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी अतः सब समय सीमा मैं कार्य संपादित करें।
5 )कोरोना के संबंध में आवश्यक तैयारी करना खास तौर से अस्पताल में मॉक ड्रिल संपादित करना।
6) कानून व्यवस्था के संबंध में अवैध शराब बिक्री एवं सट्टा जुआ को तत्काल प्रभाव से बंद करवाना.
7) नगरी क्षेत्र में अभियान चलाकर विशेष साफ सफाई करवाना।