Home Breaking किसानों को दो साल का बोनस 25 दिसम्बर को, तैयारियों में जुटा...

किसानों को दो साल का बोनस 25 दिसम्बर को, तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन,किसानों को देंगे प्रमाण पत्र

104
0

बिलासपुर : राज्य शासन द्वारा 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के अवसर पर खरीफ वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान के लंबित बोनस का वितरण किया जाएगा। जिले के किसानों को 213 करोड़ 18 लाख 58 हजार रूपये के बोनस का भुगतान किया जाएगा।

साथ ही किसानों को प्रमाण पत्र भी वितरण किए जाएंगे। खरीफ वर्ष 2014-15 के लिए 68 हजार 354 किसानों को 108 करोड़ 20 लाख 15 हजार रूपये और खरीफ वर्ष 2015-16 के लिए 66 हजार 383 किसानों को 104 करोड़ 98 लाख 43 हजार रूपये का भुगतान किया जाएगा। किसानों को बोनस राशि तीन सौ रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से मिलेगी।

छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने वाीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ली गयी बैठक में कलेक्टरों को सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि नई राज्य सरकार का यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसे पूरी गंभीरता से लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here