Home Chhattisgarh तिल्दा ब्लॉक के ग्राम ओटगन की रेड कार्यवाही,खनिज विभाग (माइनिग) अधिकारियों ने...

तिल्दा ब्लॉक के ग्राम ओटगन की रेड कार्यवाही,खनिज विभाग (माइनिग) अधिकारियों ने 10 हाइवा को किया जप्त

117
0

रायपुर: खनिज विभाग के उड़नदस्ता टीम ने 15 दिसंबर को चलाया अभियान जिसमे अवैध कार्यों में समेलित वाहनों को जप्त किया.

खनिज विभाग के उड़नदस्ता टीम रायपुर के द्वारा दिनांक 15 दिसंबर 2023 को अभियान चलाकर कुल 10 हाइवा 6 वाहन रेत 3 वाहन मुर्रुम खनन और 1 वाहन चुनापत्थर अवैध उत्खनन परिवहन करते पाए जाने पर जब्त किए.

वाहनों को जप्त की कार्यवाही कर क्षेत्रीय थानों के सुपुर्द किया गया।

आपको बता दे की नेवरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत ओटगन में भू माफियाओं द्वारा दिन दुगनी रात चौगुनी कर अवैध खनन किया जा रहा है. क्षेत्रीय मीडिया कर्मियों के द्वारा लगातार खबरें प्रकाशित करने के बाद खनिज विभाग माइनिग अधिकारियों ने संज्ञान में लिया और ग्राम पंचायत ओटगन पहुंचकर छापे मार कार्यवाही की. खनिज विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मौके पर से तीन वाहनों को जप्त किया गया है और बाकी वाहनों के चालक देखकर मौके से फरार हो गया जिसके चलते अवैध खनन में संलिप्त तीन हाईवा को जपती कर थाना नेवरा में लाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here