सर्वश्रेष्ठ पांच झांकियो को किया जाएगा सम्मानित
रायपुर: छ.ग. की पावन धारा में अवतरित महान संत बाबा गुरु घासीदास जयंती की पूर्व संध्या पर परंपरानुसार राजधानी में आज 16 दिसम्बर (शनिवार) को आमापारा प्लाजा से 04 बजे “सात श्वेत ध्वजवाहक संतों” की अगुवाई में प्रदेश की सबसे बड़ी गुरुजी की भव्य शोभायात्रा निकलेगी जिसमें हजारों की संख्या में सतनामी समाज के लोग सपरिवार सम्मिलित होंगे।
गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के संस्थापक स्व. नरसिंह मंडल जी द्वारा सन् 1994 में प्रारंभ की गई शोभायात्रा का इस बार 29 वां.वर्ष है जिसमें गुरु घासीदास जी के आदर्शो व संदेशो को प्रदर्शित करती हुई आकर्षक झांकियां, धुमाल, डीजे, लोक कलाकारों की सांस्कृतिक झलकियां तथा अखाड़ा दलों का शौर्य प्रदर्शन आकर्षण के केंद्र होंगे। ये रहेगा शोभायात्रा का रूट।
शोभायात्रा आमापारा प्लाजा से प्रारंभ होकर आजाद चौक, पुरानी बस्ती, बुढ़ापारा, नगर निगम व्हाइट हाउस, महिला थाना, मोतीबाग होते हुए गुरु घासीदास चौक (नगर घड़ी) पहुंचकर समाप्त होगी जहां सभी संतों की विशेष पूजा अर्चना व मंगल आरती के साथ अतिथियों का उद्बोधन होगा तत्पश्चात शोभायात्रा में सम्मिलित सर्वश्रेष्ठ पांच झांकियां को सम्मानित किया जाएगा।