Home Chhattisgarh 17 दिसंबर को जिले में डॉग शो का होगा आयोजन,पहली बार किया...

17 दिसंबर को जिले में डॉग शो का होगा आयोजन,पहली बार किया जा रहा है डॉग शो, पशुपालन विभाग, नगर पालिका, जेसीआई तथा वी केयर पेट क्लिनिक के तत्वाधान…..

71
0

ब्रेकिंग: जिलेवासियों की श्वान पालन के प्रति बढ़ती रुची को ध्यान में रखते हुए उचित पालन, पोषण एवं प्रबंधन सहित रेबीज़ के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 17 दिसंबर को कोण्डागांव डॉग शो का आयोजन किया जा रहा है। जिले में पहली बार आयोजित किए जा रहे इस डॉग शो का आयोजन सुबह 9 बजे से विकास नगर स्टेडियम में किया जायेगा। जहां डॉग के पंजीयन के पश्चात 11 बजे से पंजीकृत श्वानों के मध्य नस्ल वार प्रतियोगिता सह प्रदर्शन की जावेगी। जिसमें से प्रत्येक श्रेणी में श्रेष्ठ डॉग का चयन किया जावेगा और प्रत्येक श्रेणी के श्रेष्ठ डॉग के मध्य प्रतियोगिता पश्चात शो में श्रेष्ठ डॉग के चयन उपरांत सभी श्रेणी में श्रेष्ठ डॉग को पुरस्कृत किया जाएगा। पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में उपस्थित श्वानो में से श्रेष्ठ डॉग के चयन हेतु निर्णायक समिति का गठन किया गया है जिसके अध्यक्ष छत्तीसगढ़ डॉग एसोसिएशन के फाउंडर प्रेसिडेंट एवं वेटनरी कॉलेज दुर्ग से मेडिसिन विभाग के प्रमुख सेवानिवृत प्रोफेसर डॉ सुशोवन रॉय होंगे।

कोण्डागांव में मुख्यतः जर्मन शेफर्ड, लेब्राडोर, पोमेरिनियन स्पिट्ज व डॉबरमैन नस्ल के डॉग लोकप्रिय हैं। इसके अतिरिक्त रिट्रीवर, पग, सैंट बर्नार्ड, स्चित्जु, साइबेरियन हस्की का भी शहर में पालन किया जा रहा है। किंतु ग्रामीण क्षेत्र एवं देशी श्वान के पालन के दौरान उचित जानकारी के अभाव में डिवॉर्मिंग एवं टीकाकरण नहीं होने से पेट ओनर्स को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिसमें सबसे महत्वपूर्ण जूनोटिक बीमारी रेबीज़ के प्रति सटीक जानकारी न होने से आज भी लोगो में मृत्यु दर्ज की जाती है जो की निर्धारित समय में उचित टीकाकरण से नियंत्रित की जा सकती है। इसके अतिरिक्त नगर में आवारा श्वानों की बढ़ती संख्या के नियंत्रण हेतु सरकारी, गैरसरकारी एवं वॉलंटियर्स की समिति गठित कर कार्ययोजना तैयार की जावेगी।

अतः इन सभी विषयों को ध्यान में रखते हुए जागरूकता कार्यक्रम के रूप में पशुपालन विभाग, नगर पालिका कोण्डागांव सहित जिले में कार्यरत जेसीआई गैर सरकारी संस्था तथा वी केयर पेट क्लिनिक के संयुक्त तत्वाधान में कोण्डागांव डॉग शो का आयोजन किया जा रहा है। इसमें पशुधन विकास विभाग के द्वारा आवारा कुत्तों के प्रति जागरूकता, रेबीज के प्रति जागरूकता, निःशुल्क एंटी रेबीज वैक्सीनशन, डीवार्मिंग आदि कार्य किये जायेंगे। इस आयोजन में काई भी व्यक्ति अपने पालतू डॉग के साथ कार्यक्रम में शामिल हो सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here