Home Chhattisgarh जिले के 07 गुड सेमीरिटर्नओं (नेक इंसान)को पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया...

जिले के 07 गुड सेमीरिटर्नओं (नेक इंसान)को पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया सम्मानित, दुर्घटनावो में घायलों को त्वरित चिकित्सा उपलब्ध….

59
0

बिलासपुर: बिलासपुर जिले के 07 “गुड सेमीरिटर्नओं” को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बिलासपुर में संतोष सिंह IPS पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा सम्मानित एवं पुरष्कृत किया गया।

आरती कश्यप, ईश्वर यादव, पायल लाथ,मयंक त्रिवेदी, दीपक पांडे सहित 02 अन्य लोगों को सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया।

इस स्थिति का संज्ञान लेते हुए माननीय उच्चतम न्यायालय ने सड़क दुर्घटना में घायलों को त्वरित चिकित्सा उपलब्ध कराने वाले व्यक्तियों को “”गुड सेमीरिटर्न”” अर्थात “नेक इंसान” की संज्ञा देते हुए, इन्हें प्रोत्साहित एवं पुरुस्कृत करने का आदेश जारी किया है l

इस अवसर एस0पी0 बिलासपुर ने कहा – घायलों की मदद करने वालों के सम्मान से आम लोग भी प्रेरणा लेंगे तथा दुर्भाग्यवश दुर्घटना हो जाने की स्थिति में हमेशा घायल को तत्काल अस्पताल ले जाने में माहिती भूमिका निभाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here