Home Chhattisgarh रायखेड़ा विद्यालय में परख अंतर्गत मूल्यांकन आयोजित

रायखेड़ा विद्यालय में परख अंतर्गत मूल्यांकन आयोजित

82
0

तिल्दा नेवरा : राज्य शैक्षिक अनुसंधान उपलब्धि सर्वेक्षण (SEAS) का कार्यान्वयन राष्ट्रीय नेतृत्व शिक्षा मंत्रालय और राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। इसके अंतर्गत 13 दिसंबर 2023 बुधवार को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय रायखेड़ा ,विकासखंड तिल्दा में सर्वेक्षण परीक्षा आयोजित की गई जिसमें कक्षा नवमी में 30 एवं कक्षा छठवीं में 30 विद्यार्थी शामिल हुए। प्रभारी प्राचार्य जी. के. वर्मा ने बताया कि छात्रों का मूल्यांकन करने के लिए SEAS 2023 को आयोजन किया गया । यह जमीनी स्तर पर काम करेगा और छात्रों की प्रगति के बारे में ब्लॉक स्तर पर विस्तृत जानकारी प्रदान करेगा। इसके तहत” परख “एक राष्ट्रीय मूल्यांकन नियामक है जिसका अर्थ है प्रदर्शन ,मूल्यांकन ,समीक्षा एवं समग्र विकास के लिए ज्ञान का विश्लेषण ।परख को राष्ट्रीय शिक्षा नीति( NEP 2020 )के कार्यान्वयन के एक भाग के रूप में लागू किया गया है। SEAS भारत के सभी ब्लॉकों में एक समान और मानकीकृत कार्यान्वयन है। जो भौगोलिक या सामाजिक, आर्थिक असमानताओं को परवाह किए बिना दक्षता मूल्यांकन के लिए समान अवसर सुनिश्चित करता है। SEAS हमारे देश में प्रत्येक बच्चे को प्रतिभा और समर्थ को पोषित करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

यह हमारे विश्वास को दर्शाता है कि शिक्षा हमारे युवाओं और समग्र रूप से समाज के उज्जवल भविष्य की कुंजी है। फील्ड इन्वेस्टिगेटर छत्रपाल जोशी ( श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडी पचेड़ा रायपुर) ने बताया कि SEAS हमें ऐसे भविष्य की ओर ले जाए जहां प्रत्येक छात्र अपने पूरे समर्थ तक पहुंचे और प्रत्येक शिक्षार्थी आत्मनिर्भर भारत में योगदान दे। यह विद्यार्थियों में भाषा और गणित जैसे विषयों का मूल्यांकन करता है। सर्वेक्षण परीक्षा में विषय शिक्षिका श्रीमती नीलम वर्मा ( हिन्दी) एवं अनु वर्मा (गणित) का सहयोग सराहनीय रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here