Home Chhattisgarh बलौदा बजार दतान से रामलला के दर्शन के लिए पैदल अयोध्या निकला...

बलौदा बजार दतान से रामलला के दर्शन के लिए पैदल अयोध्या निकला भक्त,सनातन धर्म की एकता और अखंडता का संदेश देते हुए….

71
0

संजय सेन छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग : अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल होने और प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए पैदल हीं छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के दतान,सर्रा गांव के रहने वाले मनोज में साहू, नारायण वैष्णव यात्रा पर निकल पड़े हैं.

सनातन धर्म की एकता और अखंडता का संदेश देते हुए यह भक्त पैदल यात्रा पर अयोध्या के लिए निकले हैं. अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल होने और प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए पैदल निकल गए है 12 दिसम्बर से 20 जनवरी तक लगभग 750 किलोमीटर की पैदल यात्रा करके अपने गांव दतान से अयोध्या के लिए पैदल भ्रमण पर निकले हैं.

मध्यप्रदेश के कई जिलों से गुजरते हुए 38 वें दिन श्रीराम लाल की नगरी आयोध्या पहुचेंगे मनोज और नारायण अपने साथ तिरंगा और प्रभु श्रीराम के झंडे साथ लेकर चल रहा है.रोजाना 20 से 25 किलोमीटर पैदल सफर करते हुए करेंगे त लगभग 100 किलोमीटर की दूरी अभी तक तय कर चुके हैं. लगभग 650 किलोमीटर की दूरी और तय करनी है.

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से अयोध्या की दूरी लगभग 750 किलोमीटर है. जनवरी महीने में अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए पैदल अपने घर से निकल पड़े हैं. मनोज साहू और नारायण वैष्णव रोजाना 20 से 25 किलोमीटर तक पैदल चलते हैं. रात्रि में किसी मंदिर या सनातनी के घर विश्राम करते हैं. मध्यप्रदेश राज्य जिस जिले से गुजरेंगे वहां पढ़ने वाली प्रसिद्ध मंदिरों का दर्शन भी करेंगे.भारत मे राम राज्य आये, सकंल्प के साथ निकलेमनोज साहू और नारायण वैष्णव ने कहा कि आने वाले दिनों में भारत में राम राज्य आए.

इसी कामना के साथ वह पैदल अयोध्या के लिए निकले हैं. इन्होंने बताया कि अयोध्या में प्रभु श्री राम के दर्शन करेंगे और उद्घाटन समारोह में शामिल होना है. भारत में राम राज्य आए. इस देश के सभी लोग जय श्री राम के लगाए जयकारे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here