Home Chhattisgarh विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री चुने गए, भाजपा विधायक दल की...

विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री चुने गए, भाजपा विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला

88
0

रायपुर : प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में विधायक विष्णु देव साय को मुख्यमंत्री चुन लिया गया। वे प्रदेश के छठवें मुख्यमंत्री होंगे।पद और गोपनीयता की शपथ 2 दिन बाद दिलाई जा सकती है।छत्तीसगढ़ का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. इसके लिए रायपुर स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक दोपहर 2 बजे से शुरू हुई है जो अभी तक जारी है.

तीनों पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा, दुष्यंत कुमार गौतम और सर्वानंद सोनोवाल विधायकों से चर्चा कर रहे हैं.जानकारी के मुताबिक ये बैठक तीन चरणों में होनी है. सबसे पहले तीनों पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और दुष्यंत कुमार गौतम की बैठक प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, नितिन नबीन और अजय जामवाल के साथ होगी. जिसमें सीएम के नाम को लेकर चर्चा होगी. इसके बाद संगठन महामंत्री पवन साय और रमन सिंह के साथ तीनों पर्यवेक्षक बैठक करेंगे. इसके बाद विधायक दल की बैठक होग जिसमें सामूहिक या विधायकों से चर्चा की जाएगी. जिसके बाद पर्यवेक्षक मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करेंगे.बता दें कि तीनों पर्यवेक्षक सुबह 9 बजे रायपुर पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर उनका पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया.

यहां से तीनों बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे. जहां प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने इनका स्वागत किया. वहीं बैठक को लेकर नवनियुक्त विधायकों में उत्साह देखा जा रहा है. सभी नवनियुक्त विधायक प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंच चुके हैं.विधायकों की बैठक से पहले कल पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी विधायकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। ये पहली बार है जब पार्टी अध्यक्ष ने खुद सरकार गठन से पहले सभी विधायकों के साथ एक साथ मीटिंग की है। बताया जा रहा है मीटिंग के दौरान जेपी नड्डा ने चुने हुए विधायकों को सरकार और संगठन के काम के साथ-साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा की पूरी जानकारी दी है। इसके साथ ही सभी विधायकों को अगले दो दिनों तक रायपुर में ही मौजूद रहने को कहा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here