Home Chhattisgarh पं. रविवि में 12 दिवसीय केपिसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन रिसर्च...

पं. रविवि में 12 दिवसीय केपिसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन रिसर्च के बारे में विस्तृत जानकारी

45
0

रायपुर :10,दिसंबर. आईसीएसएसआर नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित एवं समाजशास्त्र एवं समाज कार्य अध्ययन शाला पं. रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दो सप्ताह केपिसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम 06 दिसंबर से 17 दिसंबर तक आयोजित किया गया है.यह आयोजन समाज विज्ञानं से जुड़े युवा प्राध्यापकों के लिए आयोजित है उक्त आयोजन में अलग-अलग विश्वविद्यालयों से समाज विज्ञान संकाय जुड़े विश्वविद्यालयों प्राध्यापकगण शोध से संबंधित सभी गतिविधियों का सूक्ष्म जानकारी विषय विशेषज्ञों द्वारा दिया जा रहा है.

प्रथम दिन प्रो.डी.एस.राजपूत डॉ.हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय से आए थे जो कि शोध कार्य में फील्डनोट सहित डाटा कोडिंग विश्लेषण सहित शोध की समस्याओं की सूक्ष्म जानकारी युवा प्राध्यापकों कोदिया गया. दूसरे दिन मनोविज्ञान विभाग रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के प्रो.बशीर हसन खान द्वारा शोधकार्य में केस स्टडी की महत्ता एवं सांटीफिक रिसर्च के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.तीसरे दिन प्रो.पी.के.घोष अर्थशास्त्री इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा रिसर्च गैप की जानकारी एवं शोध कार्य में इसके प्रभाव के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी युवा समाज विज्ञान जुड़े फैकल्टी को दिया.आज चौथे दिन प्रो.चितरंजन नायक एवं डॉ.राजकुमार नागवंशी अर्थशास्त्री गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के द्वारा शोध कार्य के दौरान शोध प्रविधि डिजाइन करते समय शोधकर्ता द्वारा कैसे सतकर्ता बरती जाए इसे लेकर केपिसिटी बिल्डिंग के इस आयोजन में जानकारी दी गई.कार्यक्रम के संयोजक प्रो.निस्तर कुजूर ने बताया कि यह आयोजन दो सप्ताह तक विश्वविद्यालय स्थित मानव संसाधन विकास केंद्र में दिनांक 06 दिसंबर से 17 दिसंबर तक चलेगी जिसमें देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के समाज वैज्ञानिक शामिल होंगे.उक्त आयोजन का उद्देश्य शोध प्रविधि का ज्ञान शोधार्थियों और शिक्षकों को रूबरू कराना है.भविष्य में समाज के विकास और चुनौतियों के समाधान में उत्कृष्ठ अनुसन्धान को बढ़ावा देना साथ ही बदलते परिवेश में उत्कृष्ट शोध-पत्र,चेप्टर राइटिंग,पुस्तक लेखन,शोध प्रबंध लेखन में मार्गदर्शन के स्तर में समुचित विकास करना उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here