Home Breaking रमेश बैस बन सकते हैं? छत्तीसगढ़ का मुख्य मंत्री, साथ ही CG...

रमेश बैस बन सकते हैं? छत्तीसगढ़ का मुख्य मंत्री, साथ ही CG में हो सकते है दो डिप्टी CM? एक महिला एक पुरुष शामिल…पढ़े पूरी खबर

151
0

दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव को देखते भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ में 2 डिप्टी सीएम बना सकती है?. जिसमें एक महिला और एक पुरुष शामिल है.

चर्चा है कि सरगुजा और बस्तर क्षेत्र के नेता को बनाया जा सकता है.सूत्रों के मुताबिक शाम को दो पर्यवेक्षक रायपुर पहुंच रहे है. दोनों  पर्यवेक्षक विधायक दल की बैठक लेकर रायशुमारी करेंगे. सभी की राय जानेंगे. जिसकी रिपोर्ट भाजपा आलाकमान को देंगे.फ़िलहाल बीजेपी में सीएम फेस को लेकर बैठकों का दौर जारी है. विधनसभा चुनाव जीते सांसदों ने इस्तीफा दे दिया है. जिसमें छग से अरुण साव, गोमतीसाय और रेणुका सिंह शामिल है. लोकसभा स्पीकर ने सभी का इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया है.

चर्चा रमेश बैस को सीएम बनाने की भी है. वे वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल है. OBC चेहरे भी है.

बीजेपी को विधनसभा चुनाव 2023 में सरगुजा और बस्तर क्षेत्र में सबसे ज्यादा सीट मिली है. ये सीटें आदिवासी बहुल है. जिसे ध्यान में रखते भाजपा जनता पार्टी 2 डिप्टी सीएम बना सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here