रायपुर : क्षेत्र में दो विधानसभा बलौदा बाजार और धरसिंवा विधासभा आते है दोनो जगह कमल खिला है एक तरफ जहां धरसिंवा विधानसभा में अनुज शर्मा 40000 से अधिक वोट से जीते है वही बलौदा बजार से भाजपा प्रत्याशी टंक राम वर्मा 10000 से अधिक वोट से जीते तिल्दा नेवरा से ही जीत तय हुवा।
बलौदा बाजार की रुझान शुरू से ही कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में रहा लेकिन जैसे ही तिल्दा क्षेत्र के मत पेटी खुलने लगे एक के बाद एक टंक राम वर्मा को बढ़त मिलते गया वही आरंग में शिव डहरिया की लंका ढहाते हुवे गुरु खुशवंत साहेब ने 16500 वोटो से जीत दर्ज किया अभनपुर से इंद्र साहू ने 15000 वोट से विजयी संखनाद किया वही भाजपा प्रत्याशी अनुज शर्मा शुरू से ही क्षेत्र में सक्रिय रहे और अपने पक्ष में माहौल भी तैयार किए थे।
छाया वर्मा जो बलौदाबजार में तैयारी कर रही थी उसे धरसिंवा का प्रत्याशी बनाया गया जिसका लाभ अनुज शर्मा को सीधा फायदा मिला रवि शंकर प्रसाद सहित केंद्रीय मंत्री मडल का बूथ स्तर मंडल स्तर घूम कार्यकर्ताओं को करते रहे चार्ज जिसका परिणाम देखने को मिला।
रायपुर ग्रामीण जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल ने कहा की धरसिंवा, बलौदाबजार, आरंग, अभनपुर में जिस तरह भाजपा शीर्ष नेताओं ने शुरू से सक्रिय माहौल बनाए रखा उसका असर बूथ स्तर तक दिखा और ओम माथुर जी का लाभार्थी सम्मलेन का योजना बहुत कारगर रही आम जन मानस ने जाना की मोदी जी की सरकार कैसे आम जनता की जीवन में सक्रिय सुधार और मूलभूत सुविधाके लिए अच्छी विजन के साथ काम कर रही मातृ वंदन योजना और किसानो के हित के फैसले को देखते हुवे क्षेत्र की जनता ने मोदी जी के विकाश रथ में बैठना सही समझा और भाजपा को समर्थन किया।