Home Chhattisgarh स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिंदी विद्यालय रायखेड़ा में मनाया गया एड्स दिवस,बच्चो...

स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिंदी विद्यालय रायखेड़ा में मनाया गया एड्स दिवस,बच्चो ने बनाई…..

104
0

तिल्दा नेवरा : एड्स दिवस पर 1 दिसंबर 2023 को स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय रायखेड़ा में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को एड्स के बारे में जानकारी दी गई ।प्रभारी प्राचार्य जी .के. वर्मा ने बताया कि एड्स एक तरह के विषाणु का नाम है ।एचआईवी (ह्यूमन इम्यूनो डिफिशिएंसी वायरस) एड्स एक जानलेवा बीमारी है। इसको खत्म करना ही हम सब की जिम्मेदारी है। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष 1 दिसंबर को वैश्विक स्तर पर एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है । सन 1988 में (डब्लू एच ओ) विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसकी शुरुआत की थी। कार्यक्रम में जितेंद्र वर्मा व्याख्याता ने बताया कि एड्स असुरक्षित यौन संबंध से फैलता है साथ ही साथ रक्त के आदान-प्रदान तथा मां से शिशु में संक्रमण द्वारा एवं नशीली दवाइयां इंजेक्शन लेने वाला व्यक्ति तथा एचआईवी संक्रमित से सीरीज वी सुई का दूसरों द्वारा प्रयोग करने से फैलता है ।

कार्यक्रम में सरिता वर्मा व्याख्याता ने बताया कि एड्स के कारण शरीर में संक्रमण से लड़ने की क्षमता समाप्त हो जाती है। जिससे व्यक्ति हमेशा कमजोर तथा बीमारियों से ग्रसित रहता है। एड्स दिवस के अवसर पर बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए गए तथा नारे लेखन का कार्य भी किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here