Home Chhattisgarh विद्यार्थियों को मौलिक अधिकार और कर्तव्यों के साथ विद्यार्थियों को दिलाई एकता...

विद्यार्थियों को मौलिक अधिकार और कर्तव्यों के साथ विद्यार्थियों को दिलाई एकता और अखंडता की शपथ

64
0

रावन : ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रावन में 26 नवंबर संविधान दिवस के अवसर संविधान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी अध्यापकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों ने संविधान के अनुसार कार्य करने और देश निर्माण की शपथ ली। साथ ही विद्यार्थियों को मौलिक अधिकार और कर्तव्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई स्कूल के पालक शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा डॉ भीम राव अंबेडकर जी का चरण पुष्पमाला अर्पित करते हुए संविधान उद्देशिका का वाचन किया गया जिसमें प्राचार्य श्री के आर बघेल ने इस उपलक्ष्य पर विद्यार्थियों को संविधान के निर्माण और इसके महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय संविधान भारत की विविधता को एकता के सूत्र में बांधता है।

उन्होंने मौलिक अधिकारों के बारे में विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी समाज में संविधान के तहत हमें जीवन निर्वाह करना अपना कर्तव्य बताते हुए संबोधित किया, विद्यालय के पालक बंधु एवं माताओ ने छात्र-छात्रओ एवं शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लेकर संविधान दिवस मनाया गया अंत में बी एल लहरे ने आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कि ऐसे में हमारा कर्तव्य है कि हम सभी अपने संविधान को आत्मसात करते हुए समाज में असमानता, कट्टरता को दूर करने में अपना सहयोग दें और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here