Home Chhattisgarh आज से कार्तिक पुन्नी मेला का हुआ शुभारंभ, श्रद्धालु सुबह से ही...

आज से कार्तिक पुन्नी मेला का हुआ शुभारंभ, श्रद्धालु सुबह से ही नदी में शाही स्नान कर किया दीपदान.CM भूपेश ने महादेव घाट पहुंचकर खारून नदी में लगाया डुबकी.देखे तस्वीरें

60
0

रायपुर ब्रेकिंग: आज से कार्तिक पुन्नी मेला का हुआ शुभारंभ, श्रद्धालु सुबह से ही नदी में शाही स्नान कर किया दीपदान.

राजधानी रायपुर खारुन नदी के किनारे महादेवघाट पर हर साल कार्तिक पूर्णिमा पर 3 दिवसीय पुन्‍नी मेला का किया गया आयोजन.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कार्तिक पुन्नी के अवसर पर प्रातः रायपुर के महादेव घाट पहुंचकर खारून नदी में डुबकी लगा कर किया शाही स्नान.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सह परिवार नदी में दीपदान कर हटेश्‍वर महादेव मंदिर में किशेश पूर्जा-अर्चना।इस अवसर पर श्रद्धालु की उमड़ी भीड़,धार्मिक.

सांस्कृतिक और सामाजिक परंपरा का किया जाता है निर्वहन किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here