तिल्दा नेवरा : स्वामी आत्मानंद शासकीय हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय रायखेड़ा में संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें वाद विवाद प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी क्विज प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता तथा संविधान की उद्देशिका का वाचन भी कराया गया। इस अवसर पर जितेंद्र कुमार वर्मा व्याख्याता ने बताया कि भारत का संविधान निर्माण मे 2 वर्ष 11 माह 18 दिन का समय लगा ।भारत विभाजन पश्चात् भारतीय संविधान सभा में कुल सदस्य संख्या 324 रह गई थी जिसमें 235 विभिन्न प्रांतों के व 89 राजवाड़े के प्रतिनिधि थे।
सर्वप्रथम 29 अगस्त 1947 को संविधान प्रारूप समिति डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नेतृत्व में बनाई गई। संविधान सभा की प्रारूप समिति ने 60 देश के संविधान के विषय विशेषज्ञों से प्राप्त ज्ञान का विश्लेषण कराया गया ।
गहन विचार के बाद संविधान का एक प्रारूप तैयार किया गया जिसे 25 फरवरी 1948 को प्रस्तुत किया गया। 17 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने प्रारूप का तीसरा वाचन किया और प्रारूप में कुल 395 अनुच्छेद 8 अनुसूची व 22 भागों पर चर्चाएं की गई और 26 नवंबर 1949 को इस स्वीकृत किया गया।कार्यक्रम में श्रीमती ज्योति कश्यप व्याख्याता द्वारा संविधान की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।