संवाददाता- मनीष कुमार कांकेर: विधानसभा निर्वाचन 2023 में हुए उत्साहजनक मतदान के उपरांत कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी कांकेर डॉ प्रियंका शुक्ला के द्वारा जिला पंचायत सभा कक्ष में चारामा तहसील के मास्टर ट्रेनर,बीएलओ और सुपरवाइजर की बैठक लेकर उन्हें प्रेरित किया गया और जिले में मतदान में आई प्रगति के विषय में चर्चा की गई।बैठक में विधानसभा निर्वाचन 2023 के पूर्व विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान और मतदान दिवस पर उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाले सुपरवाइजर और बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। तहसील चारामा अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के साथ ही इस बार नगरीय क्षेत्र में भी काफी मतदान हुआ। तहसील चारामा अंतर्गत ज्यादा 91.58% मतदान भानपुरी-226 में हुआ। इसके लिए बीएलओ हृदय लाल ठाकुर को सम्मानित किया गया। इसके पश्चात सर्वाधिक मतदान कंडेल, साल्हेटोला, हाराडूला में हुआ जिनके बीएलओ क्रमशः गोविंद राम साहू, रामगोपाल नेताम, डालचंद ठाकुर को सम्मानित किया गया। सुपरवाइजर में बालाराम जैन और जय प्रकाश जैन को स्थान मिला।
इसी प्रकार वर्ष 2018 की तुलना में वर्ष 2023 में मतदान प्रतिशत में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज कराने वाले वाले मतदान केंद्रो के बीएलओ गोपी किरी, उमेश साहू, देवेंद्र सिन्हा, गणेश राम दर्रो, अखिलेश अरकरा को कलेक्टर द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान अपर कलेक्टर सुखनाथ अहिरवार, सीईओ जिला पंचायत सुमित अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मार्बल, एसडीएम चारामा राकेश कुमार गोलछा, डिप्टी कलेक्टर हर्षलता वर्मा, प्रभारी तहसीलदार चारामा उमाकांत जायसवाल, मास्टर ट्रेनर केजुराम सिन्हा और मोहन जायसवाल उपस्थित रहे।विदित हो विधानसभा निर्वाचन 2023 में भानुप्रतापपुर विधानसभा अंर्तगत चारामा तहसील में 82.44% मतदान हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी डा प्रियंका शुक्ला ने इस बार जिले में सभी विकासखंडों में लगातार बैठके लेकर सुपरवाइजर और बीएलओ की समीक्षा की थी। इससे बीएलओ प्रेरित होते रहे और उनके प्रदर्शन से इस बार तीनों विधानसभा में भारी मतदान देखने को मिला है। इसे देखते हुए उक्त कार्यक्रम आयोजित कर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी कांकेर के द्वारा ब्लॉक के सुपरवाइजर और बीएलओ को प्रोत्साहित किया गया।