रायपुर : प्रत्याशियों का भविष्य स्ट्रांग रूम में कैद,3 दिसंबर को खुलेंगे स्ट्रांग रूम.
मतगणना तक ईवीएम मशीनों की होगी कड़ी सुरक्षा.
सेजबहार इंजीनियरिंग कॉलेज के स्ट्रांग रूम में रखे गए ईवीएम.
सीसीटीवी से लैस कमरों में हो रही ईवीएम की सुरक्षा.
रायपुर जिले के सभी विधानसभाओं का ईवीएम सेजबहार के स्ट्रांग रूम में.
स्ट्रांग रूम में 3 लेयर की सुरक्षा घेरा में 200 जवान तैनात.
स्ट्रांग रूम के बाहर सीआईएसएफ का पहरा.
दूसरे लेयर में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के जवान.
बाहर तीसरे लेयर में जिला पुलिस के जवान है तैनात।