Home Chhattisgarh जिज्ञासा गणित विज्ञान मेले में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा.दिए गए विभिन्न पुरस्कार

जिज्ञासा गणित विज्ञान मेले में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा.दिए गए विभिन्न पुरस्कार

122
0

हिरमी तिल्दा: ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिरमी द्वारा राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत बुधवार को जिज्ञासा गणित विज्ञान मेला व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय प्राचार्य पी आर वर्मा व लैब विभाग के अजय निर्मलकर ने किया। प्रतियोगिता में ज्ञानोदय विद्यालय ने प्रतिभाग किया ।

आयोजित जिज्ञासा गणित विज्ञान मेले में स्कूल स्तर से कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें बच्चों द्वारा कई प्रकार के वैज्ञानिक मॉडल प्रस्तुत किए गए। बच्चों द्वारा प्रदूषण नियंत्रण, ग्रीन हाउस इफेक्ट, वर्मी कंपोस्ट, जल संरक्षण, गणित में छुपे रहस्य, त्रिकोणमिति ,सारिणी, सर्वसमइकआयए,बइजईव्यंजक, उन्नायनकोण , अवनमनकोण , घातांक घनाभ बेलन, शंकू,गोले,पर अधारित मॉडल प्रस्तुत किए। बच्चों द्वारा तैयार किए गए मॉडलों का निर्णायक टीम के गणित शिक्षक गोलू सर , हरिश वर्मा, पूर्णिमा साहू, विजयलक्ष्मी, ने निरीक्षण किया।

विद्यालय के दिलेश्वर मढ़रिया ने बतया प्रतियोगिता में कक्षा नवमी, दसवी से शबाना बेगम को उन्नायनकोण अवनमनकोण मॉडल के लिए प्रथम, लीना सिन्हा को त्रिकोणमिति के लिए द्वितीय, कक्षा नवमी से मुक्ति साहू को ज्यमिति आकृति के लिए तृतीया स्थान मिला। उन्होंने बताया प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 2500 व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को 1500 तथा तृतीय स्थान वालों को 500 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here