तिल्दा नेवरा: रायपुर जिले के जनपद पंचायत तिल्दा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत ताराशिव के सरपंच मनीष कुमार वर्मा और सचिव श्रीमती मंथरा पाल का प्रधान महालेखाकर (लेखापरीक्षा ) ऑडिट सप्ताह के उपलक्ष्य मे आयोजित कार्यशला मे संचालक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग छ ग शासन रजत बंसल व महालेखाकर के डायरेक्ट के द्वारा प्रशस्ती पत्र व स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया , यह सम्मान ताराशिव सरपंच मनीष वर्मा व सचिव मंथरा पाल को पंचायत स्तर पर उनके द्वारा किये गए उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया |
सरपंच मनीष वर्मा लगातार पिछले 9 वर्षो से गाँव का सरपंच के रूप मे प्रतिनिधित्व कर रहे है और सचिव मंथरा पाल पिछले 3 वर्षो से ग्राम पंचायत ताराशिव मे पदस्थ है विदित हो की तिल्दा जनपद पंचायत अंतर्गत कुल 101 गाँव आते है जिसमे शीर्ष 3 ग्रामो के सचिव सरपंच को सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया जिसमे ग्राम कनकी, ताराशिव व धनसुली पंचायत शामिल है ताराशिव पंचायत को रीपा निर्माण, गौठान प्रबंधन, शासकीय हाई स्कूल का हायर सेकेंडरी स्कूल मे उन्नयन व निस्तारी वाले चट्टान युक्त तालाब को मशीन से गहरीकारण करने जैसे जनहित के उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया ।
शासन स्तर पर सम्मान मिलने पर सीईओ जनपद तिल्दा विवेक गोस्वामी ने सरपंच व सचिव को बधाई व शुभकामनायें प्रेषित की जिनका पंचायत प्रतिनिधियों ने हार्दिक आभार व्यक्त किया |