Home Politics कांग्रेस प्रत्याशी छाया वर्मा द्वारा किया जा रहा है क्षेत्र में सघन...

कांग्रेस प्रत्याशी छाया वर्मा द्वारा किया जा रहा है क्षेत्र में सघन जनसंपर्क लोगों में है भारी उत्साह, कठिया में भारी संख्या में भाजपाई व लोगों ने किया कांग्रेस प्रवेश

76
0

तिल्दा नेवरा: धरसीवा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती छाया वर्मा द्वारा लगातार क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया जा रहा है, गली-गली, घर घर जाकर लोगों का आशीर्वाद और चुनाव में सहयोग की अपील की जा रही है, साथ यहां पर बता दें कि छेत्र की जनता अपने प्रत्याशी को देखने व सुनने भारी संख्या में उपस्थित हो रहे है।

कांग्रेस प्रत्याशी छाया वर्मा ने ग्राम खपरी, सोनतरा, गैतरा, रायखेड़ा, रायखेड़ा भाटापारा, धनसुली, मुरा, मोहरेंगा, खौलीडबड़ी , भरवाड़ीह खुर्द, भरवाड़ीह कला, पथराकुड़ी, कठिया नंबर वन , आदि गांव में जाकर सघन जनसंपर्क किया, साथ ही गांव के मंदिरों और जैतखाम में पूजा अर्चना भी उनके द्वारा की गई, उन्होंने भूपेश बघेल सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों एवं जारी किए गए घोषणा पत्र के बारे में ग्रामीणों को बताया, एवं वोट देने अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गांव गरीब किसान की पार्टी है जो वादा करती है उसे पूरा करती है, धरसीवा विस क्षेत्र में कांग्रेस के प्रत्याशी छाया वर्मा को देखने व सुनने लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है।जिला पंचायत के सभापति राजू शर्मा ने ग्रामीणों को संबोधित कर कहा की धरसीवा विधानसभा छेत्र के मतदाता बहुत भाग्यशाली है जो कांग्रेस से दमदार प्रत्याशी को टिकट मिला है। ऐसे प्रत्याशी छाया वर्मा को कांग्रेस ने टिकट दिया है जो की उच्च सदन में छत्तीसगढ़ की आवाज को हमेशा बुलंद की है, छत्तीसगढ़ की समस्याओं को दिल्ली में प्रमुखता से उठाने वाली आपकी प्रत्याशी है।

उन्होंने मतदान कर कांग्रेस को विजई बनाने अपील की।वही ग्राम कठिया में कांग्रेस प्रत्याशी छाया वर्मा के समक्ष भारी संख्या में भाजपाई व ग्रामीणों ने कांग्रेस प्रवेश किया जिन्हें कांग्रेस का गमछा पहना कर प्रवेश दिलाया गया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी व ग्रामीणजन उपस्थित थे।वही ग्राम कठिया के शासकीय स्कूल में कक्षा 8वी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कुमारी खुशबू वर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी छाया वर्मा से मुलाकात की जहां छाया वर्मा ने छात्रा को बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here