आबकारी टीम के द्वारा खरोरा व तिल्दा में ताबड़तोड कार्यवाही
गिरफ्तार व्यक्तियों की संख्या- 03 कुल जप्त मदिरा – 58.500 बल्क लीटर देशी मदिरा मसाला
कुल बाजार मूल्य – 30250/-रूपये कुल जप्त मदिरा – 09 बल्क लीटर देशी मदिरा प्लेन कुल बाजार मूल्य – 4000/-रूपयेमोटरसाइकल पल्सर CG 04 NF 9312
कुल बाजार मूल्य – 60000/-रूपये
रायपुर:विशेष सचिव सह आबकारी आयुक्त महादेव कावरे एवं सहायक आयुक्त श्रीमती मंजू कसेर के निर्देश के तारतम्य में दिनांक 04.11.2023 को गस्त के दौरान आबकारी टीम तिल्दा व खरोरा की संयुक्त टीम ने उपरोक्त कार्यवाही की।
RPF के साथ आबकारी टीम की संयुक्त कार्यवाहीRPF रेलवे टीम तिल्दा के साथ रेल्वे स्टेशन तिल्दा में संयुक्त कार्यवाही के दौरान तलाशी अभियान चलाया गया जिसमे प्लेटफार्म 02 में एक प्लास्टिक की बोरी लावारिस हालत में संदिग्ध अवस्था में रखा हुआ 09 बल्क लीटर देशी मदिरा प्लेन बरामद किया गया।
मौके पर तिल्दा प्रभारी द्वारा लावारिस प्रकरण कायम किया गया।आबकारी विभाग टीमकार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र नाथ तिवारी, वृत्त तिल्दा प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक दिलीप कुमार प्रजापति, आबकारी उप निरीक्षक वृत्त खरोरा प्रीति कुशवाहा और आबकारी मुख्य आरक्षक दिगंबर भुरा उपस्थित रहे तथा RPF रेलवे टीम तिल्दा से उप निरीक्षक डी के शास्त्री, बंशीलाल बरेठा और RPF स्टॉफ उपस्थित रहे।