रायगढ़ : चुनाव आयोग से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप 1 नवंबर को पुलिस कंट्रोल रूम में अंतर र्राज्यीय बार्डर मीटिंग का आयोजन किया गया था । बैठक में रायगढ़ और जिले के सीमावर्ती उड़ीसा राज्य के जिलों के पुलिस अधिकारीगण सम्मिलित हुए तथा एसडीओपी धरमजयगढ़, एसडीपीओ सुंदरगढ़, थाना प्रभारी हिमगिर एवं धरमजयगढ़ अनुविभाग के थाना प्रभारी लैलूंगा, तमनार, घरघोड़ा बॉर्डर मीटिंग में वर्चुअल शामिल हुए ।
बैठक में एडिशनल एसपी संजय महादेवा ने जिले के 11 इंटर स्टेट बॉर्डर पर SST टीम के साथ और कड़ी सुरक्षा के लिए संयुक्त रूप से कार्यवाही पर अधिकारियों से चर्चा किया गया । एडिशनल एसपी बताए कि जिले में लगातार फरार आरोपियों एवं वारंटियों की धरपकड़ की जा रही है, ऐसे में उनके उड़ीसा प्रांत में भागने की संभावना बनती है । पूर्व की भांति वारंटियों एवं फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए सहयोग की अपेक्षा जताए । एडिशनल एसपी ने पूर्व की भांति ही नशीले पदार्थों के परिवहन एवं संदिग्ध वस्तुओं के आवाजाही पर नजर रखकर सूचनाओं का आदान-प्रदान एवं कार्यवाही के संबंध में चर्चा किया गया ।नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय ने बताया कि पूर्व से ही दोनों राज्य के पुलिस अधिकारी निरंतर संपर्क में हैं । चुनाव को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है जिसमें जानकारी/सूचनाओं का आदान-प्रदान जारी है ।
एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा ने उड़ीसा के पुलिस अधिकारियों के साथ अनुविभाग के थाना प्रभारी की संयुक्त बैठक ली जिसमें सीमावर्ती क्षेत्र में जिले संवेदनशील मतदान केन्द्रों की सुरक्षा और मतदान तिथि के पूर्व क्षेत्र के असामाजिक तत्वों को प्रतिबंधित करने समेत सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में चर्चा किया गया । मीटिंग पश्चात उड़ीसा पुलिस अधिकारियों और जिले के अधिकारियों द्वारा थाना तमनार, लैलूंगा के ओड़िसा सीमा के नजदीकी मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया गया और शांतिपूर्ण मतदान के लिए हर सहयोग करना बताए । बैठक का उद्देश्य आगामी चुनाव को शांतिपूर्ण वातावरण में भय मुक्त और निर्विवाद तरीके से सम्पन्न कराना इस नजरिये से बैठक सार्थक रही ।