पाटन:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नामांकन का आज अंतिम दिन. दुर्ग विधानसभा क्षेत्र से आज मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने नामांकन दाखिल कर दिया है। अब पाटन विधानसभा में कांग्रेस और भाजपा को टक्कर देने के लिए एक और प्रत्याशी का नाम सामने आया है। चुनावी मैदान में कांग्रेस और भाजपा को पछाड़ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी)- JCCJ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी पाटन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। जूनियर जोगी की एंट्री से दुर्ग जिले का पाटन विधानसभा क्षेत्र एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है, क्योंकि पाटन में मुकाबला अब रोचक से महारोचक होने वाला है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विधानसभा पाटन से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो अमित जोगी ने नामांकन दाखिल कर सबको चौका दिया है। अमित जोगी ने बड़ी प्लानिंग के साथ नामांकन भरा है।BJP ने चाचा के खिलाफ भतीजे को उतारा है पाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का गढ़ माना जाता है ऐसे में पाटन से जोगी की एंट्री चर्चा का विषय बना हुआ है। भाजपा ने सबसे पहली सूची में सांसद विजय बघेल को पाटन से प्रत्याशी बनाकर सबको चौका दिया था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भतीजे विजय बघेल को बीजेपी ने पाटन विधानसभा में उतारकर सियासी सहगर्मी बढ़ाई थी। अब अमित जोगी के पाटन से चुनाव लड़ने के बाद राजनीतिक माहौल और गरमा गया है।