भारतीय ओलंपिक गोवा में होगी प्रतियोगिता
संजय सेन तिल्दा-नेवरा : शारदीय नवरात्र शक्ति महापर्व का विजयदशमी के दिन समापन हुआ। पूरे नौ दिन और नौ रात शक्ति स्वरूपा की पूजा अर्चना और उपासना की गई। यह उपासना परंपरा भारतीय महिलाओं को शक्ति की नवपुंज प्रदान करती है। इन्ही शक्ति स्वरूपा की झलक रायपुर पुलिस लाइन में कार्यरत महिला पुलिस रंजिता खलखो ने गोवा में आयोजित मिनी गोल्फ में चनियत होकर दिखाई। इससे पहले भी रंजिता खलखो राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी है और तीन बार विदेश के लिए चयनित हुई है। घर के कार्य के साथ-साथ नौकरी में समय देना उसके बाद भी ऐसे खेल में समय दे रही और उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चयनित हो रही है। यह इस बात को प्रदीप्य मान कर रही है कि आज की वर्तमान सदी की महिला सभी कार्य में आगे हैं। जहां पुरुष वर्ग केवल अपने काम व्यवसाय तक सीमित रहते हैं,वही महिला शक्ति एक साथ कई काम कर रही है और उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है।
रंजीता खलखो ने बताया कि मिनी गोल्फ के नाम लेने से कोई जानते भी नहीं थे कि क्या खेल है, लेकिन 2017 से अपने दोस्त के बोलने से खेलना प्रारंभ किया था,तब पता नहीं था कि इसमें इतना आगे तक पहुंच पाऊंगी लेकिन लगन और मेहनत से मिनी गोल्फ खेल में सफलता मिली।