Home Politics नीलकंठ के पक्ष में गरजे सहपाठी, बहुमत से विजयी बनाने लिया संकल्प,...

नीलकंठ के पक्ष में गरजे सहपाठी, बहुमत से विजयी बनाने लिया संकल्प, देखें VIDEO

100
0



पंडरिया:छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने पंडरिया विधानसभा से नीलू चंद्रवंशी पर अपना भरोसा जताया है। नीलू चंद्रवंशी स्वयं एक किसान है, वही नीलकंठ चंद्रवंशी के पक्ष में संपूर्ण पंडरिया उमड़ा पड़ा हैं। वही, आज नीलू के सहपाठी चंद्रकुमार आजाद अपने साथी के पक्ष में भावुक अपील की। यही नही पिछली भाजपा सरकार ने किस तरह छत्तीसगढ़ की जनता के साथ छलावा किया, एक बार फिर से याद दिलाया।

उन्होंने कहा कि नीलकंठ माटी पुत्र है, जिसे भारी बहुमत से जीताना है। यहां कुछ लोग ऐसे हैं, जो बाहर से आकर जीत हासिल करना चाहते हैं लेकिन ऐसा नहीं होगा। भूपेश बघेल सरकार ने 5 वर्षो में साबित किया हैं कि वह किसान हितैषी सरकार हैं। युवाओं के लिए सोचती हैं। इसलिए हमें संकल्प लेना है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की वापसी कराकर रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here