कवर्धा: सनातन धर्म रक्षा मंच से जुड़े साधू संतो ने स्थानीय वाचनालय भवन में एकत्रित होकर प्रेस वार्ता कर मीडिया के सामने अपनी बात रखी . उन्होंने कहा हम वही साधू संत और महंत है जिन्होंने भगवा ध्वज अपमान होने पर कवर्धा में सनातन धर्म ध्वज की स्थापना के लिए शौर्य दिवस कर समाज को संदेश दिया है धर्म का अपमान बर्दास्त नही किया जायेगा.
देश में लोकतत्र है शासन तन्त्र है और इस लोकतंत्र ने हमे भी अधिकार है अपनी बात रखने का .अपना सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा करने का .छतीसगढ़ में इसी लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है इस समर में राजनितिक दलों का अपना क्या मत है से हमे कोई मतलब नही हमारे लिए कवर्धा का समर धर्मयुद्ध है . हम सब साधू संतो ने निर्णय लिया है इस निर्णायक घड़ी में हम कवर्धा वासियों के साथ खड़े होंगे.
समाज में जागृति लाने के लिए लोगो से सम्पर्क करेंगे और उनका मनोबल बढ़ायेगे .हम किसी का प्रचार नही करेंगे . किन्तु जिन्होंने लोकतंत्र का आड़ लेकर पुलिस और शासन तन्त्र का दुरूपयोग किया .जिन्होंने भगवा ध्वज का अपमान करने वाले अपराधियों का सरक्षण किया .जिन्होंने बहुसंख्यक समाज के निर्दोष युवाओं बुजुर्गो लोगो को लाठियों से पिटवाया उनसे समाज को बचाने का प्रयाश जरुर करेंगे।