हेमंत वर्मा
राजनांदगाँव : हिन्दू युवा मंच नें सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के द्वारा आवाम से किये जाने वाले वादे और चुनाव जीतने के बाद की वादाखिलाफ़ी को आड़े हाथों लेते हुए, जागो मतदाता जागो का नारा बुलंद करते हुए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया है। इस अभियान के माध्यम से आवाम के सामने सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों द्वारा किये जाने वाले चुनावी घोषणा पत्र सहित, समय – समय पर किये जाने वाले वादों को याद दिलाकर इनके नकारेपन के असली चेहरे को आवाम के सामने पूरी पारदर्शिता से रखा जायेगा। ताकि आवाम स्वयं ये फैसला कर पायें कि, कौन सा प्रत्याशी उनके हित के लिये कार्य करेगा और उनके दुःख दर्द को समझेगा।
हिन्दू युवा मंच नें “जागो मतदाता जागो” इस अभियान के तहत पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगाँव जिले के भाजपा प्रत्याशी डॉ. रमन सिंह को कटघरे में खड़ा करते हुए, उन्हें देव संस्कृति विश्वविद्यालय की स्थापना के वादे की याद दिलाते हुए सवाल किया है कि, देव संस्कृति विश्वविद्यालय की स्थापना के लिये क्या पंद्रह साल कम थे। पंद्रह साल सत्ता में रहने के बावज़ूद भी देव संस्कृति विश्वविद्यालय की स्थापना न राजनांदगाँव में न हो पाना डॉ. रमन की अकर्मठता नही तो और क्या है। मुख्यमंत्री का गृह जिला और उनकी विधानसभा सीट होने के बावज़ूद भी राजनांदगाँव विधानसभा का जितना विकास होना चाहिए था उतना हो न सका। डॉ. रमन को लालू यादव, मुलायम सिंह और ममता बेनर्जी से ट्यूशन लेना चाहिए कि, किस प्रकार एक मुख्यमंत्री को और जनप्रतिनिधि को अपने क्षेत्र का विकास करना चाहिए। लालू यादव नें अपने गाँव तक रेल लाईन बिछवा दी, मुलायम नें अपने गाँव सैफई को मॉडल टॉऊन बना दिया और ममता बनर्जी नें बंगाल में रेल कोच फैक्ट्री का कारखाना खुलवा दिया था और भूपेश बघेल नें अपने विधानसभा क्षेत्र पाटन का तो काया कल्प ही कर डाला, पाटन क्षेत्र में विश्वविद्यालय सहित करोडो के विकास कार्य स्वीकृत करा डाले। हिन्दू युवा मंच नें तस्वीर स्पष्ट करते है कहा है कि, हम किसी राजनितिक दल के पक्षधर या पिछलग्गू नही हैं, हमें अपने विधानसभा क्षेत्र, जिले और लोकसभा क्षेत्र से प्यार है, इसलिये हम सत्ता पक्ष और विपक्ष के सामने यह सवाल लेकर आये हैं।
हम उस प्रत्येक राजनीतीक दल के विरोधी हैं जो विकास के नाम पर तो सत्ता में आती है, लेकिन सत्ता में आते ही निकम्मी और नकारी हो जाती है। उन्होंने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते हुए स्पष्ट किया है कि, कांग्रेस अपनी खैर न मनाये, अगली बारी कांग्रेस की रहेंगी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नें जो सौतेला व्यवहार राजनांदगाँव की जनता के साथ किया है, उसे वे भूले नहीं हैं। कांग्रेस के भी निकम्मेपन को जनता के सामने हम लायेंगे और उन्हें भी सच का आईना दिखाएंगे। हिन्दू युवा मंच के जिलाध्यक्ष किशोर माहेश्वरी नें सख्त लहज़े में कहा है कि, विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस और भाजपा दोनों ही राजनीतीक दलों के द्वारा अब तक किये गये वादों की सिलसिलेवार पोल खोलना और दोनों निक्कमी पार्टी का असली चेहरा आवाम के सामने लाना उनका एकमात्र लक्ष्य होगा। जिले के पत्रकार बंधुओं से भी हिन्दू युवा मंच नें अपील की है कि, मतदाता जागरूकता के उनके इस अभियान को प्रमुखता से उठाते हुए आवाम के सामने राजनितिक दलों का असली चेहरा सामने लायें और इस जनअभियान में उनका कंधे से कंधा मिलाकर साथ दें।