रायपुर:विधानसभा बलौदा बाजार से 45 किसान नेता राजू शर्मा जिला पंचायत सभापति रायपुर नामांकन पत्र निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया राजू शर्मा ने कहा कि 2008 से बलौदा बाजार विधानसभा में. परिसीमन में तिल्दा क्षेत्र की उपेक्षा हो रही है भाजपा कांग्रेस व सभी राजनीतिक दलों ने तिल्दा परिक्षेत्र से अपने प्रत्याशी नहीं बनाए जाने के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है राजू शर्मा वर्तमान में जिला पंचायत रायपुर के कृषि समिति के सभापति है किसान गांव गरीब और मजदूरों की लड़ाई को लगातार लड़ते रहते हैं क्षेत्र में बलोदा बाजार और रायपुर निवासियों को भाजपा कांग्रेस एवं अन्य राजनीतिक दलों की टिकट दी गई है ज्ञात रहे की भारतीय जनता पार्टी से टैंक राम वर्मा कांग्रेस से शैलेश नितिन त्रिवेदी तिल्दा परीक्षित सुहेला 200000 मतदाता है रहते हैं इन क्षेत्रों से कभी भी प्रतिनिधि नहीं चुने जाने से इस क्षेत्र का विकास नहीं हुआ है पत्रकारों पुष्टि करने पर बताया कि कल बलौदा बाजार विधानसभा क्षेत्र 45 से नामांकन पत्र खरीद दिया गया है शर्मा ने कहा कि विकास कार्यों के लिए स्थानीय बेरोजगार युवक किसान शिक्षा अस्पताल नौकरी सिंचाई जैसे प्रमुख मुद्दा रहेंगे