संवाददाता – HLS सौरभ राव , 9425265322
सुकमा:मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप सुकमा 2023सेजस कोंटा के विद्यार्थियों का अनूठा पहल दक्षिण भारतीय पारम्परिक वेशभूषा मे सज संवर कर मतदाताओं को तिलक लगा कर हल्दी चांवल देकर दिया मतदान निमंत्रण
छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदाताओं की शत-प्रतिशत मतदान मे भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सुकमा जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत कलेक्टर सुकमा के निर्देशन मे जिला पंचायत सुकमा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी एन कश्यप के कुशल मार्गदर्शन एवं , प्राचार्य बी एल औरसा,प्रधान अध्यापक टी श्रीनिवास के नेतृत्व मे आज स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी-हिंदी माध्यम विद्यालय कोंटा के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के द्वारा दक्षिण भारतीय पारम्परिक वेशभूषा मे सज-सवंर कर घर-घर दस्तक देकर कोंटा के ओड़िया पारा से लेकर नयापारा तक लगभग 3 किलोमीटर कि दूरी तय कर सैकड़ों मतदाताओं को 07 नवम्बर 2023 को होने वाले विधानसभा निर्वाचन मे अधिक से अधिक संख्या मे भाग लेने हेतु तिलक लगाकर,हल्दी चांवल के साथ मतदान निमंत्रण पत्र वोट पंडूम का नेवता देकर शत- प्रतिशत मतदान करने का अपील किया। वरिष्ठ व दिव्यांग मतदाताओं एवं दुकानदारों,सब्जी-बाजी विक्रेताओं,टेले गुमटी चलाने वालों के पास जाकर उन्हे लोकतंत्र के निर्माण में सहभागिता निभाने,मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्वामी आत्मानंद स्कूल के हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम के समस्त स्टॉफ ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया।