Home Politics धरर्शीवा विधानसभा क्षेत्र के लिए बीजेपी-कांग्रेस ने मैदान में उतारे पैराशूट प्रत्याशी...

धरर्शीवा विधानसभा क्षेत्र के लिए बीजेपी-कांग्रेस ने मैदान में उतारे पैराशूट प्रत्याशी कौन गाड़ेग झंडा, जानिए किनके पास है क्या उपलब्धियां…..पढ़िए पूरी ख़बर

77
0

धरर्शीवा :18 अक्टूबर शाम को कांग्रेस ने अपनी 53 सीटो पर दूसरी उम्मीदवारो की सूची जारी कर दिया है कांग्रेस ने पहली लिस्ट 15 अक्टूबर को जारी किया था जिसमे 30 दावेदारों के नाम थे।

वही भारतीय जनता पार्टी ने 17 अगस्त को अपनी पहली लिस्ट जारी किया था जिसमे 21 उम्मीदवारो के नाम सामने आए थे,साथ ही भाजपा ने 9 अक्टूबर को 64 प्रत्यासियों के नाम पर मोहर लगाए थे।

क्या होता है पैराशूट उम्मीदवार

एक पैराशूट उम्मीदवार चुनावी उम्मीदवार के लिए एक अपमानजनक शब्द है जो उस क्षेत्र में नहीं रहता है, और उस क्षेत्र से उसका बहुत कम संबंध है जिसका उन्हें उम्मीदवार बनाया गया हो। उसे ही पैराशूट प्रत्याशी कहा जाता है।

भाजपा व कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने अपने दूसरी लिस्ट में धरर्शीवा विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारो के नाम की घोषणा किए हैं।बीजेपी ने फिल्म एक्टर से राजनेता बने अनुज शर्मा को टिकट दिया है तो कांग्रेस ने पूर्व राज्य सभा सांसद छाया वर्मा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।दोनो ही दावेदारों को धरर्शीवा क्षेत्र वासियों द्वारा पैराशूट उम्मीदवार माना जा रहा है।

कोन है अनुज शर्मा

रामानुज शर्मा, जिन्हें अनुज शर्मा के नाम से जाना जाता है , छत्तीसगढ़ी सिनेमा में एक भारतीय फिल्म, मंच और टेलीविजन व्यक्तित्व हैं। उन्हें निर्देशन, अभिनय, गायन और स्टेज शो में उनकी प्रतिभा के लिए जाना जाता है। कला के क्षेत्र में उनकी सेवाओं के लिए उन्हें 2014 में भारत सरकार द्वारा चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया था ।रामानुज शर्मा पद्मश्री पुरस्कार पाने वाले छत्तीसगढ़ के पहले फिल्मी हस्ती हैं।

अनूज शर्मा

कोन है छाया वर्मा

छाया वर्मा छत्तीसगढ़ राज्य की एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से संबंधित हैं। जून 2016 में, उन्हें राज्यसभा द्विवार्षिक चुनावों के लिए पार्टी के उम्मीदवार के रूप में घोषित किया गया था । 3 जून 2016 को वह निर्विरोध चुनी गईं थीं।

सूत्रों की माने तो कहां जा रहा है कि छाया वर्मा पूर्व में धरर्शीवा विधानसभा क्षेत्र से एक बार और चुनाव लड़ चुकी है?साथ ही यह भी बताया जा रहा है की वर्मा जिला पंचायत का भी चुनाव धरर्शीवा विधानसभा क्षेत्र से ही लड़ी थी।

छायावर्मा

अनूज शर्मा VS छाया वर्मा दोनो ही दावेदार छत्तीसगढ़ राज्य के लिए बहु चर्चित वेक्ती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here